बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के पूसा प्रखंड धर्मागतपुर बाथुआ से मीरा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है कि वह एक एक गर्भवती महिला हैं जिनका आठवां महीना चल रहा है ,उनको आंगनबाड़ी केंद्र से कोई सुविधा नहीं मिल रही है। उनका कहना है कि उनको सुई ,आयरन की गोलियां या खिचड़ी कोई भी सहायता नहीं दी जा रही है आशा या आंगनबाड़ी केंद्र से इसलिए उनको मदद चाहिए