बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से शकलदीप कुमार मोबाइल वाणी का असर बताते हुए कहते है,कि समस्तीपुर जिला के मोहनपुर प्रखंड के बघरा पंचायत के मुखिया रणवीर राय को एक लेटर उपलब्ध कराया था,रोज़ी-रोटी अधिकार अभियान के तहत मोबाइल वाणी कि तरफ से और मुखिया द्वारा 40 से 50 मजदूरों को काम भी दिया गया है।शकलदीप ने मजदूरों से साक्षात्कार भी लिया प्रवासी मजदूरों ने बताया कि बाहर से आने के बाद पहले तो उन्हें 14 दिनों तक स्कूल में रखा गया और फिर जब वो बहार आये तो उन्हें मुखिया द्वारा काम दिया गया
