बिहार राज्य के जिला समस्तीपुर से महताब आलम मोबाइल वाणी के माध्यम से खबर के असर को बताते हुए कहते है कि विगत एक दिन पूर्व बंगाल से आ रहे असलम जी और कई श्रमिको ने झारखण्ड राज्य के दुमका जिले में पुलिस के पकड़े जाने के बाद, मोबाइल वाणी के स्थानीय संवाददाता महताब आलम से संपर्क किया और इस खबर को प्राथमिकता से मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया गया। साथ ही महताब आलम द्वारा दुमका जिले के डी सी राजेश्वरी जी से इस सम्बन्ध में बात किया और इस खबर को उन तक फार्वड किया गया ,तत्पश्चात राजेश्वरी जी ने सभी श्रमिकों को जो की इस जिले के नहीं है उनको सुरक्षित बिहार बॉर्डर तक छोड़ने का वादा किया। इस कार्य के लिए बंगाल से आ रहे कई श्रमिकों में एक श्रमिक असलम ने मोबाइल वाणी के साथ अपने अनुभव को साझा किया और इस सहायता के लिए मोबाइल वाणी की सम्पूर्ण टीम को धन्यवाद दिया । आप भी ऑडियो पर क्लिक कर सुनिए कैसे मोबाइल वाणी आम इंसान की जिंदगी को सुरक्षित करने में अपना योगदान दे रहा है।