पहले कोरोना का डर, अब क्वॉरेंटाइन सेंटर में अव्यवस्था की मार झेलने पर मजबूर हैं मजदूर जलालपुर पंचायत अवस्थित क्वारंटाइन सेंटर का हाल अब हो गया बेहाल। दूसरे राज्य से भागकर आए मजदूरों ने सेंटरों के संचालन पर प्रश्न चिन्ह लगाया है। हम बात कर रहे हैं जलालपुर अवस्थित बिहार सरकार भवन की। जहां बाहर राज्य से आए करीब 4 दर्जन मजदूर रह रहे हैं मजदूरों के रहने के लिए जो व्यवस्था की गई है वह उपयुक्त नहीं है। भवन के समीप बनाए गए मुर्गा फार्म से बदबू आती रहती है। दूसरे तल्ले पर बना कमरा में न तो खिड़की की व्यवस्था है और ना ही इसके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है । यहां रह रहे मजदूरों के लिए मच्छरदानी की व्यवस्था नहीं है और ना ही पीने के पानी । साथ ही भोजन पर भी ध्यान नहीं दिया जाता है । जब मोबाइल वाणी के लिए सकलदीप कुमार क्वारंटाइम का रुख किया तो मजदूरों का गुस्सा उबल आया। मजदूरों ने बताया कि करीब 30 घंटे बाद इस सेंटर पर चावल, दाल और सब्जी बनाई गई। मजदूरों ने बताया कि अब तक उनकी स्वास्थ्य की भी जांच नहीं हो पाई है। ऐसी परिस्थिति में निर्धारित 14 दिनों तक सेंटर पर रुके रहना संभव नहीं दिखता। अब दूसरे दिन बताएंगे दूसरे सेंटरों का हाल आंखों देखी।विस्तार पूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।