वारी पंचायत अंतर्गत सोनमा में लोगों की परेशानी रुक नहीं रही है. लोग जैसे तैसे अपना जीवन जी रहे है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

सीमावर्ती जिले के कोना संक्रमण से युवक की मौत के बाद रसलपुर गांव में दहशत 31 लोगों को ले जाया गया क्वॉरेंटाइन सेंटर इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

आशा सेवा संस्थान बंदियों के बीच विगत 10 वर्षों से विभिन्न प्रकार की सामाजिक गतिविधियाँ करती आ रही है।जिसे बंदियों में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिला।समय समय पर इनके द्वारा विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में सदी की भीषणतम आपदा कोरोना वायरस से बचाव के लिए इन्होंने एक योद्धा के रूप में कार्य किया है सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कारा प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए बंदियों को जागरूक करने का कार्य किया साथ ही सभी बंदियों को मास्क और साबुन भी उपलब्ध करवाया।इस उत्कृष्ट कार्य के लिए आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा को कारा प्रशासन,उपकारा दलसिंहसराय की अधीक्षक श्रीमती स्नेहलता द्वारा *कोरोना योद्धा* सम्मान से सम्मनित किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

मुखिया और वार्ड पार्षद ने कराया ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव चकपहार पंचायत मैं कोरोना महामारी की रोक थाम के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव दूसरी बार किया गया, *वार्ड नं एक से* पंचायत क्षेत्रो में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाना फिर से सुरु कर दिया है मुखिया और वार्ड पार्षद *नंबर एक* ने पंचायत की जनता से अनुरोध किया कि इस ख़तरनाक बीमारी कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम का सबसे महत्वपूर्ण उपाय है, सभी लोग पूर्ण रूप से लॉकडाउन का पालन करें।और सोसल डिस्टेन्स का पूरा ध्यान रखें, जनता के लिए सरकार एवं पंचायत के द्वारा जो भी सुविधा दी जा सकती है, सत प्रतिशत जनता तक पहुंचाई जाएगी। साथ ही उन्होंने सरकार एवं प्रशाशन से भी आग्रह किया की इस विपदा की घड़ी में सरकार जनता में तत्काल मुफ्त राशन का वितरण करवाए। क्षेत्र में ऐसे गरीब मजदूर परिवार है, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। लॉक डाउन के कारण उनका सारे काम बंद है। उनकी स्थिति ज्यादा खराब हो गई है। मुखिया और वार्ड पार्षद ने बताया कि लोगो को सरकार द्वारा निर्धारित सभी लाभ जल्द ही मिलने का अस्वासन दिया!

मुखिया द्वारा कराया गया घरों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रखंड क्षेत्र के निकसपुर पंचायत की मुखिया पूजा देवी के नेतृत्व में पंचायत के सभी वार्डों के अंतर्गत टोलों में, घर-घर में व गली नाली में  ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव व सैनिटाइज्ड कराया जा रहा है।मुखिया ने बताया कि कोरोना वायरस से पंचायतवासियों को सुरक्षित बचाव करने के लिए पंचायत अंतर्गत सभी गांवों, टोलों को सैनिटाइज्ड कराया जा रहा है।इससे पूर्व पंचायतवासियों के बीच साबुन का वितरण किया जा चुका है।

जीविका दीदी ने घरों का किया सैनिटाइज्ड प्रखंड क्षेत्र के विकास जीविका महिला संकुल संघ चंदौली हाट के अध्यक्ष संजू कुमारी के नेतृत्व में ज्ञान ज्योति स्वयं सहायता समूह व मां सीता जीविका  महिला ग्राम संगठन के सहयोग से कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए ।जीविका दीदीयों के घर-घर जाकर साबुन का वितरण व घरों को सैनिटाइज्ड किया गया।इस अवसर पर विकास सीएलएफ के अध्यक्ष ने महिलाओं से लॉकडाउन का पालन करने व बैंक व सीएसपी से राशि निकासी व डीलर के दुकान से राशन का उठाव करने के दौरान सोशल डिंस्टेंस बनाकर रखने का अपील किया।मौके पर रानी कुमारी, चंद्रकला देवी समेत कई दीदियां मौजूद थी।

covind-19 2.0 जागरुकता की कड़ी में ताजपुर प्रखंड अन्तर्गत सिरसिया, गद्दोपुर, सलेमपुर, माधोपुर-दिघरूआ, मानपुरा,राजखंड,असाढी सहित कई गांवों में जाकर शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना महामारी से लड़ाई हेतु मास्क,साबुन,सेनेटाइजर,रुमाल, देते हुए लोगों को जागरूक किया।बिट्टु ठाकुर, रंजीत ठाकुर, सुबोध राय, मनोज साह , छात्रसंघ की कोषाध्यक्ष सपना कुमारी,जितेंद्र राय, देवेंद्र महतोजी , राकेश चौधरी जी, नेयाज आलम, इफ्तेखार आलम,सुबोध ठाकुर ने अपनी सहभागिता दी। विस्तार पूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

जिनके पास राशि उपलब्ध है वह भी नहीं करा रहे छिड़काव,अभी तक नहीं मिली है पंचम वित आयोग से राशि प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में पंचायत वित्त आयोग की राशि नहीं प्राप्त हो सकी है। फलस्वरूप संबंधित पंचायतों के मुखिया को कोरोना राहत सामग्री वितरण में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।ररियाही पंचायत के मुखिया फूलन कुमार सिंह एवं लरुआ पंचायत की मुखिया प्रियंका प्रिया ने बताया कि अब तक पंचम वित्त आयोग से एक पैसे की भी राशि प्राप्त नहीं हुई है। फलस्वरूप मुखिया गणों को अपनी जेब से कोरोना राहत सामग्री वितरण में खर्च हो रहा है। विदित हो कि प्रखंड के चार से पांच पंचायतों में पंचम वित्त आयोग की परिपूर्ण राशि उपलब्ध है । इन पंचायतों के कतिपय मुखिया के द्वारा छिड़काव कराया गया है, वहीं राशि होने के बावजूद अन्य पंचायतों के मुखिया गणों के द्वारा कोरोना राहत सामग्री का न तो वितरण किया जा रहा है, और नहीं किसी प्रकार का छिड़काव किया जा रहा है। फलस्वरूप ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

झारखंड राज्य से आए हुए चार लोगो को, आइसोलेशन सेंटर में रखा गया ! प्रखंड के ररीयाही पंचायत में झारखंड से 4 लोग अचानक पहुंच गए हैं।इसकी जानकारी मिलते हैं रारियाही के मुखिया प्रतिनिधि फूलन कुमार सिंह ने बीडीओ शिवशंकर राय एवं सीओ भोगेन्द्र प्रसाद यादव को सूचना दी। सूचना मिलते ही अधिकारियों ने पहुंचकर मुखिया द्वारा बनवाए गए आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया।इसके साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जानकारी देकर जांच कराने का निर्देश दिया है।जांच के उपरांत ही कुछ कहा जायेगा!

धरणीपट्टी पूर्वी पंचायत को किया जा रहा सैनिटाइज