विष्णुगढ़ प्रखंड के चेडरा गोविंदपुर खरकी उच्चाघना अलपिटो समेत पूरा क्षेत्र में कर्मा पर्व के साथ संपन्न हो गया।
विष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो अचलजामू रोड स्थित बकासपुर बिलंडी टांड में जबर करम अखाड़ा के बैनर तले झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति प्रखंड इकाई के द्वारा भव्य करम उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर मुकेश कुमार इंजीनियर बिहारी महतो जयप्रकाश सिंह पटेल पूनम कुमारी कालेश्वर महतो प्रखंड अध्यक्ष सरयू पटेल माहि पटेल टेकलाल महतो चेतलाल महतो गंगाधर महतो तालेबर महतो सुरेश कुमार राम टहल महतो कैलाश महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
विष्णुगढ़ प्रखंड के बेड़ाहरियारा पंचायत अंतर्गत रमुवा ग्राम देवी मंडप के प्रांगण में सर्वजनिक गणपति पूजा उत्सव को लेकर ग्रामीणों ने बैठक कर पांच दिवसीय पूजा समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने पर विशेष चर्चा किया गया। इससे बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष शंकर कुमार उपाध्यक्ष बिरजू कुमार अनूप कुमार सचिन नितीश कुमार उपसचिव विक्रम कुमार कोषाध्यक्ष संदीप कुमार उप कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार कसेरा मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा सनी कुमार कसेरा शुभम कुमार रवि कुमार अविनाश कुमार सुजीत कुमार सोनी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
विष्णुगढ़ प्रखंड के नवादा कुसुंभा सिरैय गैडा बुकना गालहोबार टंडवा चानो बनासो नरकी गोविंदपुर भुताही मुरगांवों समेत अन्य क्षेत्र में प्रेम आपसी भाई चारे के साथ हर्ष मुहर्रम त्योहार हर्सोल्लास के साथ संपन्न हो गया।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
विष्णुगढ़ प्रखंड के चेडरा मुरगांवों नवादा खेदाडीह सारूकुदर गालहोबार टंडवा मडमों बरांय गोविंदपुर चरनखिया चानो बनासो नरकी इस्लामपुर अंबाटांड समेत अन्य क्षेत्रों के मस्जिदों ईदगाह स्थलों पर बकरीद त्यौहार के अवसर पर नमाज अदा किया गया नमाज अदाकार क्षेत्र में अमन चैन सुख शांति की दुआएं मांगी गई एक दूसरे से गले मिलाकर बकरीद की शुभकामनाएं दिए। इस अवसर पर गालहोबार टंडवा के समाजसेवी रबानी अंसारी इमामउल हक सदर नोमान अंसारी नसरुल्लाह अंसारी कुदुश अंसारी मुर्तजा मेराज नाजीर वसीम कुर्बान आसीन महबूब समेत कई लोग मौजूद थे प्रशासन का भी बेहतर सहयोग रहा।
Transcript Unavailable.