चौपारण प्रखंड के बिगहा में स्थित चंद्रवंशी भवन परिसर में जल्द ही भव्य शिव मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा।

चौपारण स्थित अपने आवास से रविवार को विधायक उमाशंकर अकेला यादव करियातपुर उप स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का उद्घाटन के लिए निकले। लेकिन भवन के उद्घाटन किए बिना ही उन्हें वापस लौटना पड़ा।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

इस कार्यक्रम में विधायक उमाशंकर अकेला यादव के अतिरिक्त चौपारण प्रखंड के प्रमुख प्रीति कुमारी भी उपस्थित रही।

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के चौपारण से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की, चौपारण पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वाहन जाँच अभियान में बुधवार को चतरा मोड़ से अवैध कोयला लदे पिकअप वाहन को पुलिस द्वारा जब्त किया गया। वाहन चालक को पुलिस द्वारा हिरासत में ले कर मामला दर्ज़ करते हुए जेल भेज दिया गया।

बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव के खिलाफ सीआईडी ने चार्जशीट दायर की है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

चौपारण प्रखंड के नवनिर्वाचित मुख्य गणों की एक शिष्टाचार बैठक मंगलवार को रखी गई थी। चौपारण प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय सभागार में बैठक की गई।

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के चौपारण से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की, चौपारण में सड़क दुर्घटनाओं के लिए चर्चित और मौत की घाटी के नाम से प्रचलित दनुआ घाटी में मंगलवार को एक गैस टैंकर दुर्घटना ग्रस्त हो कर सड़क पर ही पलट गयी। दनुआ घाटी में काफी तीखे मोड़ है और उस समय हलकी बारिश भी हो रही थी। बारिश के वजह से ही ये दुर्घटना हुई है ऐसे आशंका जताई जा रही है।

चौपारण प्रखंड के बहेरा जंगल में मंगलवार को एक अज्ञात शव को देखा गया। जब लोगों ने यह शव देखा तो तत्काल ही पुलिस को सूचना सो गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के चौपारण प्रखंड से अरुण कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि चौपारण प्रखंड क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौली ने लोगों को परेशान कर दिया है। हाल यह है कि 24 घंटों में मात्र 5 से 6 घंटे ही बिजली मिल पाती है।बिजली की भारी कटौती से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। दिन तो किसी तरह कट जा रही है लेकिन रात काटना मुश्किल है।उद्योग , व्यवसाय ,विद्यार्थी की पढ़ाई भी इससे प्रभावित हो रही है।

चौपारण प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत अंतर्गत पिपरा ग्राम के ग्रामीणों ने बुधवार को हजारीबाग जाकर सांसद जयंत सिन्हा और भू अर्जन पदाधिकारियों से मुलाकात किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।