कटकम सांडी प्रखंड कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में...भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के तहत पिलावल से रोमी से छड़वा से वापस रोमी में भारत जोड़ो यात्रा सभा में तब्दील और नफरत छोड़ो भारत जोड़ो तथा वाह रे मोदी तेरा खेल 200 रूपए सरसो तेल के जोरदार नारे लगाए गए । कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड के अध्यक्ष नरसिंह प्रजाप ने किया ।अवसर पर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि कि हमारे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के कुशल नेतृत्व में कन्याकुमारी से काश्मीर तक की 3,750 किलोमीटर की लम्बी राष्ट्रव्यापी भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम जारी है जो पुरी तरह से राष्ट्र हित में है । उसी तर्ज पर झारखंड प्रदेश के सभी 24 जिलों में प्रखंड, पंचायत से बुथ स्तर तक जारी रहेगा। सदर विधान सभा कार्यक्रम के प्रभारी डाॅ. आरसी मेहता ने केन्द्र में मोदी सरकार का विरोध करते हुए कहा कि जब से मोदी सरकार आई है तब से मंहगाई चरम पर रसोई गैस सिलेंडर का मुल्य 400 रूपए से बढ़कर 1200 रूपए हो गए हैं और पेट्रोल डीजल का मुल्य 100 रूपए पार कर गई है ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ की बैठक दीक्षित ग्रैंड बैंकेट हॉल हजारीबाग में आयोजित किया गया  जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ केंद्रीय महासचिव विक्की कुमार धान ने व संचालन केंद्रीय उपाध्यक्ष आनंद मरांडी ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ केंद्रीय अध्यक्ष संगम उरांव  उपस्थित हुए। इस मौके पर संगम उरांव ने कहा कि अपने हक और अधिकारों के लिए आदिवासी एकता बनाए रखने की जरूरत है। हेमंत सरकार नियोजन एवं स्थानीय नीति बेहतर ढंग से बनाए ताकि झारखंड के युवाओं को दर-दर की ठोकरें खाने का नौबत ना आए।इस बैठक में राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ हजारीबाग जिला कमेटी का विस्तार किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष अर्जुन केरकेट्टा ,कार्यसमिति अध्यक्ष अनिल तिर्की, महासचिव विक्की करमाली, सचिव मनीष मिंज,विनोबा भावे विश्वविद्यालय के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोशन कुमार टोप्पो, कार्यकारी अध्यक्ष राहुल वान्डो उपाध्यक्ष सदानंद इक्का सचिव खुशबू टोप्पो, मार्खम कॉलेज समिति के अध्यक्ष मनीष उरांव, उपाध्याय संदीप मिंज, सचिव संदीप कुजुर महासचिव रिंकू एक्का,कोषाध्यक्ष जॉनसन बाड़ा ,मीडिया प्रभारी संजीत टोप्पो,संत कोलंबस महाविद्यालय के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुणाल हंसदा, उपाध्यक्ष रविंद्र टूडू ,महासचिव अजय कुमार मुर्मू ,सचिव पंकज भोक्ता बनाए गए। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

ऑल संथाल स्टूडेंट्स यूनियन, आदिवासी केंद्रीय सरना समिति एवं आदिवासी छात्र संघ की संयुक्त बैठक सरहुल मैदान हजारीबाग स्थित धूमकुड़िया भवन में हुई जिसकी अध्यक्षता ऑल संथाल स्टूडेंट्स यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष मनोज टुडू एवं संचालन केंद्रीय प्रवक्ता आनंद सोरेन ने की। इस बैठक में सोहराय मिलन समारोह को धूमधाम से मनाने के लिए संयुक्त रूप से निर्णय लिया गया कि सोहराय मिलन समारोह का आयोजन 22 जनवरी 2023 को सरहुल मैदान स्थित हजारीबाग में किया जाएगा।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

सीएनआई संत स्टीफन गिरजाघर नया बस स्टैंड परिसर में क्रिसमस गैंदेरिंग का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि रूचि कुजूर सदस्य बाल संरक्षण आयोग झारखण्ड सरकार विशिष्ट अतिथि पुरोहित मनोज नाग, खलखो,पुरोहित जैक्लीन लंग बोदरा,अजय रॉय, पॉल आनंद अनुप राजेश लकड़ा, इत्यादि उपस्थित थे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का आदिवासी रीति रिवाज के तहत लोटा पानी से हाथ धो कर किया तत्पश्चात फूल गुच्छा दे कर स्वागत किया साथ मे संता क्लोज ने मुख्य अतिथि को गिफ्ट दे कर स्वागत किया और सभी ने मिल कर केक काटा । कार्यक्रम का शुभारम्भ दीपप्रज्वलन कर किया पल्ली पुरोहित मनोज नाग ने सर्वप्रथम क्रिसमस प्रार्थना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।इस अवसर संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम मे स्वागत गान संत किरण विद्यालय की छात्राओं ने प्रस्तुत किया ,संडे स्कूल के संचालिका आभा रानी के नेतृत्व मे स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

चाणक्य आईएएस एकेडमी, हजारीबाग की ओर से रविवार को आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न हो गई। चाणक्य आईएएस एकेडमी, इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग, ज्ञान ज्योति पारा मेडिकल नर्सिंग कॉलेज, हजारीबाग, बरही में प्लस टू हाई स्कूल गौरीकरमा, प्लस टू हाई स्कूल विजैया, कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय बरसोत, रामनारायण यादव मेमोरियल कॉलेज बरही, बड़कागांव का मॉडर्न पब्लिक स्कूल बड़कागांव, झारखंड कॉलेज बड़कागांव, केरेडारी में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय केरेडारी, एसएस प्लस टू हाई स्कूल, पदमा में डॉ राजेन्द्र प्रसाद सेंट्रल हाई स्कूल सुरजपूरा, दारू में अलफा कॉर्नर झुमरा, ईचाक का घनश्याम महतो इवनिंग कॉलेज व कटकमदाग में बानादाग हाई स्कूल बानादाग समेत परीक्षा के लिए जिले भर के 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 5 हजार से भी अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों ने चाणक्य आईएएस एकेडमी के इस पहल को बेहतर बताते हुए कहा कि ऐसे परीक्षा से हमसब विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रेरणा भी मिलती है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

उपायुक्त नैंसी सहाय ने शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में करीब तीन दर्जन से अधिक लोगों की समस्याएं सुनीं। अपने वेश्म में आयोजित जनता दरबार में  फरियादियों की समस्याओं को बड़े इत्मीनान से एक-एक कर उन्होंने सुनीं एवं उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को जरूरी निर्देश के साथ संदर्भित किया। मौके पर उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या समाधान के लिए त्वरित व प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। आज आयोजित हुए जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आमजन अपनी समस्या लेकर उपायुक्त के पास आए थे। प्रमुख रुप से जमीन संबंधी, बैक में जमा पैसे को अवैध तरीके से निकासी के संबंध में,आंगनबाड़ी संबंधी,पेयजल की समस्या से संबंधी, विधालय में नामांकन संबंधी,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराने संबंधी,आपूर्ति विभाग के राशन कार्ड संबंधी तथा आवास, पेंशन, रोजगार संबंधी अनेकों समस्याओं के आवेदन उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किए तथा उन आवेदनों को उपायुक्त ने मार्क कर तत्संबंधी विभाग व अधिकारियों को अग्रसारित कर प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

चाणक्य आईएएस एकेडमी की ओर से रविवार, 18 दिसंबर को आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जिले भर में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सदर में 4, बड़कागांव में 2, इचाक में 1, केरेडारी में 2, बरही में 4, पदमा में 1 और दारू में 1 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि दरअसल इस परीक्षा का उद्देश्य हजारीबाग जिले के छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को सिविल सेवा परीक्षाओं में अंतिम रूप से चयनित कराना एवं प्रतिभावान तथा आर्थिक रूप से असक्षम विद्यार्थियों को शिक्षण के क्षेत्र में सहायता प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि जिले के शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र, हर जगह के विद्यार्थी शिक्षा को लेकर काफी जागरूक हैं, यह सुखद है। बड़ी संख्या में इस परीक्षा के लिए विद्यार्थियों में रूचि दिखाई और बड़ी संख्या में विद्यार्थीयों ने पंजियन कराया। यही वजह है कि परीक्षा को बेहतर ढंग से संचालित व कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिले भर में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं संस्थान की जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने बताया कि प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा के टॉप 1500 प्रतिभागियों को आगामी 24 दिसंबर को शहर के पाराडाइज़ रिसॉर्ट में कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कृत तो किया जाएगा ही, साथ ही उन्हें रैंक के अनुसार 15 से 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। परीक्षा को लेकर जानकारी देते हुए युवा लेखक व परीक्षा नियंत्रक विपिन कुमार ने बताया कि परीक्षा में सामान्य ज्ञान से 60 प्रश्न पूछे जायेंगे। परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी व जांच भी ओएमआर जांच मशीन के माध्यम से कराई जायेगी। प्रश्न हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों में मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षार्थियों को अपने अपने परीक्षा केंद्र प्रवेश पत्र और आधार कार्ड के साथ 11:30 बजे पूर्वाह्न तक पहुंचना अनिवार्य होगा।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें। 

हजारीबाग नगर आयुक्त के आदेशानुसार गुरुवार को पुनः लक्ष्मी सिनेमा हॉल से लेपो रोड में ट्रेड लाइसेंस एवं होल्डिंग टैक्स की जांच की गई। यहां पर ट्रेड लाइसेंस नही लेने वाले दुकानदारों को डिनायल  नोटिस निर्गत किया गया था जिसके अंतर्गत उन्हें 7 दिनों के अंदर ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करना था परंतु अभी तक इनके द्वारा ट्रेड लाइसेंस नही बनवाया गया।इस संदर्भ में फरहत अनीसी ,नगर प्रबंधक के नेतृत्व में   वैसे दुकानदार जिसके द्वारा ट्रेड लाइसेंस प्राप्त नही किया गया है उसे सीलबंद करने नगर निगम की टीम पहुंची।लक्षमी सिनेमा  हॉल  परिसर के अंदर अधिष्ठापित मार्केट में कुल सोलह दुकानों का ट्रेड लाइसेंस बनवाया  गया।इसके अतिरिक्त लेपो रोड में भी नया ट्रेड लाइसेंस एवं ट्रेड  लाइसेंस को रिन्यूअल करवाते हुए दुकानदारों से भुगतान प्राप्त किया गया।इस अभियान से कुल 42599 रूपए राजस्व की प्राप्ति हुई। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

नवनियुक्त प्रदेश महासचिव जवाहर महथा गुरुवार को हजारीबाग जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम पहुंचे इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्पगुच्छ भेट कर तथा फुल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में मीडिया प्रभारी निसार खान, मिथिलेश दुबे, मनोज नारायण भगत, अनिल कुमार उपाध्याय, साजिद अली खान, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, कोमल राज, कृष्णा किशोर प्रसाद, राजू चौरसिया, बिनोद कुमार यादव, सदरूल होदा, दिलीप कुमार रवि, दरगाही खान, तसलीम अंसारी उर्फ दारोगा अंसारी, राजू यादव, सीडी सिंह, अर्जुन सिंह, कैलाश पति देव, राजेश कुमार, भैया असीम कुमार, अनवर हुसैन, बब्लू कुशवाहा, राजेन्द्र सिंह, मुक्कू पासवान, खालिद मोहम्मद, रवि सिंह, मुकेश कुमार, रघुनन्दन गोप, मुगेश्वर प्रसाद चौधरी,विश्वास पासवान के अतिरिक्त कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।                                      

सरौनी कला में जनता दल यूनाइटेड हजारीबाग की एक बैठक गुरुवार को आहूत की गई इस बैठक में जदयू के पुराने कार्यकर्ता रंजन प्रसाद को उनके पार्टी के प्रति निष्ठा एवं लगन को देखते हुए उन्हें सदर प्रखंड का अध्यक्ष मनोनीत किया गया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रभु दयाल कुशवाहा उपस्थित थे एवं उन्होंने यह घोषणा की बैठक की अध्यक्षता जदयू के पुराने कार्यकर्ता ज्ञानी महतो ने किया इस अवसर पर जगदीश महतो परमेश्वर ठाकुर रमेश ठाकुर विनोद प्रसाद गणेश महतो अशोक कुमार पंकज कुमार चंदन प्रसाद शंकर प्रसाद धनेश्वर महतो प्रकाश प्रसाद मिंटू कुमार प्रदीप कुमार जय लाल ठाकुर राजेंद्र प्रसाद दीपक ठाकुर जल्लू महतो शांति देवी सीता देवी इत्यादि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।