Transcript Unavailable.

विष्णुगढ़ प्रखंड के चेडरा गोविंदपुर खरकी उच्चाघना अलपिटो समेत पूरा क्षेत्र में कर्मा पर्व के साथ संपन्न हो गया।

विष्णुगढ़ थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक की गई जिसमें ईद उल मिलादुन्नबी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। सोशल मीडिया पर अफवाह भाम्रक में खबर न फैलाएं आपत्तिजनक शब्द सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर ना करें कुछ अनहोनी महसूस हो तो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना करें।

विष्णुगढ़ प्रखंड के जोबर पंचायत अंतर्गत उच्चाघाना में उच्च विद्यालय का नवनिर्माण को लेकर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने मंगलवार को पहुंचकर विद्यालय का उन्नयन व निर्माण कार्य का शिलान्यास पूजा अर्चना एवं शिलापट्ट का अनावरण किया गया सांसद मनीष जायसवाल पहुंचते हैं ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया।

विष्णुगढ़ प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को हुई करम महोत्सव कार्यक्रम में कुल 44 टीमों ने झूमर प्रतियोगिता में भाग लिया कुडमी समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों बुद्धिजीवियों विचारकों जूरी मेंबर्स के सदस्यों के द्वारा उत्कृष्ट झूमर गायन नृत्य ढोल मांदर नगाड़े की सुरीली आवाज व धोती गमछा से लैस बेहतरीन शोभा बढ़ाने वाले हुरलुंग कर्माटांड़ टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 5100 देकर सम्मानित किया गया वहीं खरकी के टीम द्वितीय स्थान प्राप्त किया 4100 एवं तृतीय स्थान महतोइया के टीम रहा तृतीय स्थान पर रहे। उन्हें ₹3100 देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लाल धन महतो प्रकाश महतो ललित कुमार अनीता महतो टेकोचंद महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

एनजीटी लागू रहने के बावजूद भी बालू का उठा तेज हो गया है बीते दिन विष्णुगढ़ प्रखंड के गोविंदपुर बागेश्वरी मंदिर के पास ट्रैक्टर मालिकों ड्राइवर के साथ जेएलकेएम जिला अध्यक्ष सह उप प्रमुख सरयू साव के नेतृत्व में एक बैठक किया गया जिसमें पुलिस प्रशासन के द्वारा बालू उठा करने वाले ट्रैक्टर मालिकों से अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई मालूम हो कि बालू उठाव गोविंदपुर नदी घाट से होता है सरकार के पास समुचित विकल्प नहीं रहने से आए दिन ट्रैक्टर चालकों से जबरन वसूली का आरोप लगता आ रहा है बताते चले कि सड़क निर्माण पुलिया पीएम आवास घर निर्माण सरकारी गैर सरकारी कार्यों में बालू का इस्तेमाल किया जाता है झारखंड सरकार को इस समस्या से निजात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की जरूरत है इस बैठक में मुख्य रूप से दिनेश महतो त्रिभुवन महतो गणेश पंडित मुकेश महतो सलीम अंसारी महेश टुडु सचिन महतो टेकलाल महतो लालचंद महतो समेत बड़ी संख्या में ट्रैक्टर मालिक व ड्राइवर मौजूद थे।

विष्णुगढ़ प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में करम परब महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंचल अधिकारी नित्यानंद दास सामाजिक कार्यकर्ता सह कुर्मी /कुडमी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी सुशील कुमार महतो हीरामन महतो जयप्रकाश सिंह पटेल तारकेश्वर महतो लालधन महतो समेत अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

विष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो अचलजामू रोड स्थित बकासपुर बिलंडी टांड में जबर करम अखाड़ा के बैनर तले झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति प्रखंड इकाई के द्वारा भव्य करम उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर मुकेश कुमार इंजीनियर बिहारी महतो जयप्रकाश सिंह पटेल पूनम कुमारी कालेश्वर महतो प्रखंड अध्यक्ष सरयू पटेल माहि पटेल टेकलाल महतो चेतलाल महतो गंगाधर महतो तालेबर महतो सुरेश कुमार राम टहल महतो कैलाश महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

विष्णुगढ़ प्रखंड के मडमो पंचायत अंतर्गत न्यू सनराइज फुटबॉल क्लब के द्वारा पांच दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ बगोदर विधानसभा के सामाजिक कार्यकर्ता सह जेएलकेएम के वरिष्ठ नेता सलीम अंसारी व मुकेश कुमार महतो इंजीनियर पंचायत के मुखिया कुंती कुमारी उप मुखिया पूनम कुमारी पंचायत समिति सदस्य बहाराम हांसदा सुखदेव कुमार समेत अन्य अतिथियों के द्वारा फीता काटकर व बॉल को किक मारकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अरविंद कुमार जीवाधन महतो बंटी राज निलेश कुमार लाखेंन्दर महतो शनिचर सोरेन विजय कुमार फूलचंद पटेल समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

विष्णुगढ़ प्रखंड के बेड़ाहरियारा पंचायत अंतर्गत रमुवा ग्राम देवी मंडप के प्रांगण में सर्वजनिक गणपति पूजा उत्सव को लेकर ग्रामीणों ने बैठक कर पांच दिवसीय पूजा समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने पर विशेष चर्चा किया गया। इससे बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष शंकर कुमार उपाध्यक्ष बिरजू कुमार अनूप कुमार सचिन नितीश कुमार उपसचिव विक्रम कुमार कोषाध्यक्ष संदीप कुमार उप कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार कसेरा मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा सनी कुमार कसेरा शुभम कुमार रवि कुमार अविनाश कुमार सुजीत कुमार सोनी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।