Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार के जिला मधुबनी के किसानों ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से मधुबनी को सूखा घोषित करने की गुहार लगाईं है। किसानों के अनुसार इतना बड़ा आकाल काफी वर्षों के बाद हुआ है। काफी नलकूप होने के बावजूद भी धान की खेती थोड़ी बहुत भी नहीं हो पाई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मधुबनी जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कम वर्षा होने के कारण किसानों के लिए कोसी नहर प्रमंडल के सभी अभियंताओं को निर्देश दिया है कि सभी शाखा लहरों में पानी छोड़े जाए ताकि किसानों के खेतों में पानी जा सके और जो भी जो पीले धान की फसलें हैं वह आबाद हो सके डीएम ने डीजल अनुदान पर अति शीघ्र करने को कहा जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द डीजल अनुदान भुगतान करें। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

धान की खेती को हो रहा है नुक्सान पानी की कमी के कारण हर साल के मुताबिक़ इस बार धान की फसल खराब हो रही है। तो वहीँ कोसी नहर का फाटक खोल देने के कारण खेत्तों में काफी पानी भर गया जिस वजह से काफी धान की फसल गल गई। लेकिन अब फाटक को बंद कर दिया गया है। और खेत्तों में आये हुए पानी के कारण जो नमी है इस से किसान खुश हैं की अब धान की बची हुई फसल अच्छी होगी

Transcript Unavailable.

pinkee Kumari madhubni Mobile bani

बिहार की सात निश्चय योजना सफलता के कगार पर जाती की जगह जगह पंचायतों में भ्रष्टाचार का पुलिंदा सामने आने लगा सरकार भले ही दावा करती हो लेकिन धरातल पर भ्रष्टाचार ही उजागर होता है। चाहे जलन हो जल नल हो या फिर और कोई योजना शराब योजना और सफल साबित हुई है। सरकार की राजस्व खत्म हुई है और दिन-रात पुलिस प्रशासन इसके पीछे पड़ी रहती है। शराब को छोड़ पुलिस का कोई काम नहीं रह गया है। ऐसे हालत में बिहार सरकार की उम्मत भारी भाषा और अकर्मण्यता सामने झलकती है। इस तरह बिहार के विकास पर प्रश्न चिन्ह लग गया है अब समस्या है नॉर्थ बिहार में फैक्ट्री है और ना किसानों के लिए कोई कार्यक्रम सुखाड़ के स्थित में किसान तड़प रहे हैं। लेकिन न तो कोसी नहर से पानी मिल रहा है और ना सरकार के तरफ से कोई बोरिंग का इंतजाम किया गया है। ऐसी हालत में किसान की आर्थिक हालत बद से बदतर होती जा रही है। यहां पर रोजगार नाम का कोई चीज नहीं है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।