हमारी श्रोता ,मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उनके ग्राम में नल जल योजना के तहत नल तो लगा हुआ है परन्तु उसमे से पानी नहीं आ रहा है। इस पर वार्ड सदस्य व मुखिया कोई ध्यान नहीं दे रहे है
किसान सम्मान योजना से किसान बड़े ही उत्साहित हुए हैं चुके इनके प्रमुख कृषि कार्य में यह हर काम एक बहुत मदद करने वाला सबित हो रहा है साथ ही अपने को सम्मनित भी महसूस कर रहे हैं।
बिहार राज्य के जिला मधुबनी से उदय मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि राजनगर रेलवे स्टेशन के पास 120 बोतल नेपाली शराब के साथ एक महिला तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आगे कह रहे है कि महिला करहिया निवासी प्रमिल मुखिया की पत्नी शुभकाला देवी बताया जा रहा है
madhiya gau me sarak ke kinare mila sab
बिहार राज्य के जिला मधुबनी से रविंद्र मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मधुबनी जिला का गौरव उत्सव आनंद जो खिहर के मूल रूप से निवासी है उनके पिता झारखंड सरकार में इंजीनियर है और इन मन बढ़ायें 26 बी रैंक प्रपत कर जिला का मान बधाया है
बिहार राज्य के जिला मधुबनी से रविंद्र मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि किसान सम्मान योजना के लिए 31 जुलाई तक केवाईसी करा सकता है जिससे किसान को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा
समान नागरिक संहिता जरूर हो गया है
बिहार राज्य से लीना देवी की बातचीत मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से मुस्कान से हुई।मुस्कान ने बताया कि उनके स्कूल में जो सरकार के तरफ से नल लगा था वो ख़राब हो चुका है। फ़िलहाल बच्चों को पानी अच्छा नहीं मिल रहा है ,इससे तबियत ख़राब हो जाती है
लीला देवी मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति से बात कर रहीं हैं, ये व्यक्ति का कहना है की इनके बच्चे के स्कूल में पीने के पानी की सुविधा नहीं है गन्दा पानी पिने के कारण बच्चे बीमार पद जाते हैं.
बिहार से हमारे श्रोता , मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं की, कुछ जगहों पर लोग राशन को थोड़े पैसे के बदले बेच देते हैं। जबकि परधानमंत्री ने गरीबों के हित में जन वितरण का आरम्भ किया है लेकिन कुछ लोग इस मुफ्त राशन का दुरुपयोग कर रहें हैं। तो सरकार को ये सुनिश्चित करनी चाहिए कि कौन कौन इस योजना के लिए ज़रूरतमंद हैं। और इस पर जाँच होने की आवश्यकता है
