Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार के मधुबनी जिला के फुलपरास प्रखंड के बथनाहा पंचायत के प्रिंस कुमार ने मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वो खुद एक छात्र है और ट्यूशन भी पढ़ा कर घर चलाते है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बाद से उनकी ट्यूशन बंद हो गयी जिससे खाने का संकट खड़ा हो गया। गाँव में मनरेगा का भी काम नहीं चलता है जिसपर मज़दूरी कर परिवार सम्भाले। सरकारी मदद भी नदारद है।
बिहार राज्य के बथनाहा ग्राम से राजा कुमार ,मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कोरोना महामारी के कारण हुए लॉक डाउन से बहुत परेशान है। घर में केवल पिता ही काम करते है जिनका अभी रोज़गार बंद है। इस माह परिवार वालों की तबियत ख़राब होने के कारण बहुत खर्च हो गए जिससे आर्थिक तंगी हो गयी है। सरकार द्वारा भी कोई सहायता नहीं मिली अब खाने पीने की बहुत समस्या हो रही है।
Transcript Unavailable.
लोगो का बाहर से आना जाना लगा हुआ है।बाहर से व्यक्ति छोटे छोटे ट्रक में बांस का बल्ला लगाकर दो मंजिल बना कर उसमें एक साथ समूह बनाकर आते है।सभी एक साथ सट कर बैठकर आते है।किसी के चेहरे पर मास्क नही लगा होता है।और सोशल डिस्टेनसिंग की तो कोई बात ही नही।सरे आम चौराहे पर गाड़ी रुकती है,लोग उतरते है,परन्तु कोई कुछ नही करता सिर्फ देखते है।ऐसा ही नजारा इस दृश्य में देखने को मिल रहा है।
क्वारण्टायन सेंटर पर शिक्षक
सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी इत्यादि के नाम पत्र नीर
आज गुप्त सूत्र से पता चला है कि दिल्ली से दो गाड़ी बुक कराकर फुलपरास के लिए चली है।इस दोनों गाड़ी में कुल मिलाकर 24 व्यक्ति है।सारे व्यक्ति फुलपरास में ही उतरेंगे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
आज फुलपरास थाना के ठीक सामने एन एच57 पर एक ट्रक से बहुत सारे आदमी उतरे फिर ट्रक धीरे धीरे आगे बढ़ी पिछे से और आदमी धीरे धीरे आगे उसी ट्रक में चढ़ कर भुतहा के तरफ बढ़ गयी।यहां का दृश्य यहीं के एक आदमी के दवारा बताया जा रहा है।विस्तार पूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।