मधुबनी जिला के झंझारपुर में दीप गांव के वार्ड नंबर 5 में सांसद ऐच्छिक कोष से बनी सड़क 1 महीने में फटने लगी है। कई जगह फटकर दरार का रूप ले ली है, इस सड़क का निर्माण 2 महीना पहले ही सांसद ऐच्छिक कोष से 1200000 की लागत से शुरू हुई थी। तीन बार सड़क की मरम्मत की गई। बार बार सड़क पर दरार आने के बाद ठेकेदार ने ब्रेकर बना दिया। इससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है

नमस्कार आप सुन रहे हैं मधुबनी मोबाइल बानी मधुबनी से मोनी कुमारी की रिपोर्ट झंझारपुर के तुलपतगंज बाजार में बिजली पोल पर डीपी का फ्यूज लगाते समय एक लाइनमैन बिजली करंट की चपेट में आ गया वह बुरी तरह से झुलस गया है उसे गंभीर स्थिति में अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां उसे प्राथमिक इलाज के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया बिजली मिस्त्री मोहलिया गांव निवासी रामचंद्र यादव के 35 वर्षीय पुत्र संदीप यादव बताया गया लाइनमैन बिजली पोल पर डीपी को कर रहा था मरम्मत तभी बिजली के चपेट में आ गया हालत बहुत गंभीर है हालत गंभीर देख डॉक्टर ने किया डीएमसीएच रेफर

नमस्कार आप सुन रहे हैं मधुबनी मोबाइल बानी मधुबनी से मोनी कुमारी की रिपोर्ट झंझारपुर के पिपरौलिया मैं nh57 पर बाइक दुर्घटना में 4 लोग घायल हो गए चारों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया घायलों में तीन छात्राएं भी शामिल है जो स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा देने मधुबनी जा रही थी घायलों में बरसाम गांव की अनुपमा कुमारी तिलई गांव के मुन्नू चौधरी हो घोघररिया के के राखी कुमारी और पिंकी कुमारी शामिल है पिंकी कुमारी व राखी कुमारी को डीएमसीएच रेफर किया गया जानकारी से पता चला है कि एनएच पर पीछे से बोलेरो ने ठोकर मार दी

झंझारपुर प्रखंड के नवानी पंचायत स्थित नवानी गांव में दलित एवं गरीब महिला गीता देवी पति आमोद राम को सरकारी आवास योजना में नाम चयन होने के बाद भी फर्जी लाभुक गीता देवी पति राम सकल सिंह को पदाधिकारियों के मिली जुली भगत से आवास की राशि 90 हजार रुपया दो किस्तों में भुगतान कर दिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के मधुबनी ज़िला के कोठियार झंझारपुर से संबोध झा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि' रहिमन पानी राखिये बिन पानी सब सुन ,पानी गए न उबरे ,मोती मानो सुन। इसलिए हमे पानी बचा कर रखना चाहिए

धीरज कुमार झंझारपुर, मधुबनी मोबाइल वाणी:- दीप (प°) पंचायत मे पिछले 24 घंटों से बिजली की दु:खदायी समस्या। ये समस्या बहुत ही दु:खद है और सबसे तकलीफ की बात है की किसी अधिकारी ने अभी तक कोई रुचि नहीं लिया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दीप गाँव में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना का टीका आज दिया जायेगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

जदयू के सेवादल जिला अध्यक्ष ने समुदाय किचन में समुदाय के लोग कनरों को ले जाकर भोजन करवाएं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

धीरज कुमार-: दीप पंचायत मे एक छोटा बच्चा को बाइक से टकरा जाने से घटना हो गयी है। छोटा सा बच्चा को अस्पताल ले जाया गया है । बाइक वाले की पहचान की जा रही है ।

मधुबनी मोबाइल वाणी से धीरज कुमार बताते है कि आज झंझारपुर पीएचसी में कैंप लगा कर 45 वर्ष से ऊपर के लोगो को वैक्सीन दिया जाएगा