कलुआही - बासोपट्टी मुख्य मार्ग जर्जर स्थित, बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के मानसिंह पट्टी पेट्रोल पंप के पास सीमेंट से लदें ट्रेक सड़क पर बने गठ्ठे में फंस गया पेट्रोल पंप पास ये घटना बार - बार देखने को मिल रहा है
मधुबनी बासोपट्टी क्षेत्र के सुखवासी पंचायत के प्रवासी मजदूर राम बालक राय 45 वर्ष के रूप मृत्यु हो गई बुधवार को सुचना के मुताबिक बुनियादी विधालय क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था मेडिकल जाॉच टीम अधिकारी को को सुचना मिलने पर बुनियादी विधालय क्वारेंटाइन सेंटर पर पहुचे मृत्यु प्रवासी मजदूर को सैंपल लिया गया ओर सैंपल जांच के बाद प्रवासी मजदूर मृत्यु का खुलासा किया जाएगा
बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र में आज फ़िर कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 पाये गये हैं। बासोपट्टी में कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढकर 45 हो गई है।
#दिल्ली_से_आ_रहे_अपने_घर_युवक_की_मोत #दुसरा_युवक_घायल बासोपट्टी क्षेत्र के निवासी लक्ष्मी पासवान को हुई मौत, दुसरा युवक घायल जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि दिल्ली के एक फेक्ट्री काम कर रहे थे अचानक कोरोना महामारी को लेकर फेक्ट्री बंद हो गया फेक्ट्री बंद हो जाने के बाद प्रवासी मजदूर अपने घर बासोपट्टी आ रहे थे रेलवे टिकट नहीं मिला, तो दोनों बस पकड़ने जा रहे थे उसी दौरान बिपरीत दिशा से आये ट्रेक ने मारी ठोकर हॉस्पिटल ले जाने क्रम में युवक की मौत हो गई मृतक की माता शेल देवी, युवक के पिता कई साल पहले स्वर्ग वास हो गये थे मृतक के परिजनों ने रो- रो कर बुरा हाल
मधुबनी - बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के सिरियापुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष श्री रामनरेश उर्फ चंन्दन ठाकुर के द्वारा क्वारेंटाइन सेंटर पर आए महानगर से प्रवासी मजदूर को क्वारेंटाइन सेंटर पर चाय ओर बिस्कुट वितरण किया गया सभी प्रवासी मजदूर महानगर आए क्वारेंटाइन सेंटर पर
बलाईन पंचायत वार्ड नंबर तीन में नाला का निर्माण नहीं होने के कारण वर्षा होने पर सड़कों पर जलजमाव हो जाता है, स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में लोगों को चलने में बड़ी परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है। नाला निर्माण कार्य के लिए सरकार द्वारा राशि स्वीकृत किया गया था अप्रैल 2019 में लेकिन अभी तक नाला निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया।
बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बरसात का पानी सड़कों पर जलजमाव हो जाने के कारण सड़कों पर दलदली होने पर बालु से लदा ट्रेक फस गया है बताया जा रहा है कि ऎसा स्थिति कई वर्षों से आ रहा है
मधुबनी-बासोपट्टी आपसी विवाद को लेकर पति-पत्नी के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार, प्राथमिकी दर्ज बासोपट्टी : थाना क्षेत्र के मानापट्टी गांव में दो पक्षों में हुए आपसी विवाद में पति-पत्नी के साथ मारपीट कर दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मारपीट में पति-पत्नी दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए जिनका इलाज बासोपट्टी स्थित पीएचसी में कराया गया. इस बाबत जख्मी पति द्वारा पुलिस को दिए गये फर्द बयान के मुताबिक़ कुल 3 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में जख्मी विन्देश्वर यादव ने सरोज यादव, सत्यनारायण यादव व सुनील यादव पर उन्हें एवं उनकी पत्नी के साथ मारपीट कर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष इंदल यादव ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
*मधुबनी बासोपट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शील व चोकसी पुलिस कर्मियों* बासोपट्टी - कर्पूरी चोंक पर तैनात पुलिस कर्मी बेरीयल के पास बिना अनुमति के( ई- पास) चार पहिया वाहन चालक को पुलिस ने की पुछताछ की गयी ओर पुलिस ने अपने ड्यूटी पर दीन भर तैनात मुख्य मार्ग से आदान -प्रदान करने वाली सभी वाहनों को चैक कर आदान- प्रदान करने की अनुमति दी जाती हैं।।
बासोपट्टी में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हडकंप मच गई है कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीज कुल मिलाकर 15 हो चुकी है, 3 किलोमीटर तक शील कर कन्टेनमेंट जोन घोषित