*मधुबनी - कलुआही मुख्य सड़क मार्ग NH 105* कलुआही मुख्य मार्ग बासोपट्टी मैन रोड बुरी तरह से जर्जरित रोड स्थित है इस तस्वीर के माध्यम से देखा जाए तो मुख्य द्वार कलुआही - बासोपट्टी वाहनों, पैदल यात्रियों को आदान-प्रदान करने में बहुत ही परेशानी झेलना पड़ रहा ये समस्याएं कई वर्षों से चल रहा है व्यापारीयो को भी परेशानी होने से मार्केट व बाजार आने जानें से दुकानदार को भी आदान-प्रदान करने से इंकार कर रहे है क्योंकि मुख्य मार्ग पर वाहन, एवं पैदल चलने लायक अब नहीं रह गया है आज बासोपट्टी प्रखंड को पूरी तरह से शील कर दिया गया है

मधुबनी में शनिवार देर रात्रि को जबरदस्त उछाल, मिले 20 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल हुए 53 Breaking News मधुबनी मधुबनी में शनिवार को जबरदस्त उछाल, मिले 20 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल हुए 53 मधुबनी : जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में भयंकर उछाल आया है. शनिवार देर रात तक जिले से कुल 20 नए कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 53 हो गयी है. शनिवार दिन भर मिले 20 नए मामलों में बेनीपट्टी से 27 वर्षीय युवक, कटैया से 24 वर्षीय युवक, बसैठ से 24 वर्षीय युवक, सुंदरपुर से 18 वर्षीय युवक, मंगरौनी से 46 वर्षीय पुरुष, मधुबनी टाउन से 23 वर्षीय व 28 वर्षीय युवक, अर्घावा से 25 वर्षीय, 26 वर्षीय युवक व 36 वर्षीय पुरुष, पुर्वारी टोला से 23 वर्षीय युवक, बासोपट्टी से 35 वर्षीय पुरुष, मढ़िया से 25 वर्षीय युवक, सीरही से 25 वर्षीय युवक, रहिका से 18 वर्षीय पुरुष, 45 वर्षीय महिला, 33 वर्षीय पुरुष, 35 वर्षीय पुरुष, 3 वर्षीय एक बच्चा जबकि लखनौर से एक 25 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिले में आज कोरोना से स्वस्थ होकर 8 व्यक्ति भी घर लौटे. इस प्रकार जिले में कोरोना से अबतक कुल 13 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. आज देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में राज्य में कुल 33 मरीजों के पॉजिटिव मामले सामने आये, जिनमें से 14 सिर्फ मधुबनी जिले के मामले हैं.

पटना : बिहार में शुक्रवार को दिन भर में राज्य में कोरोना पॉजिटिव के कुल 34 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1033 हो गयी है. आज मिले नए 34 मामलों में सबसे अधिक मधेपुरा जिले से 7, खगड़िया व सीवान जिले से 5-5, सहरसा से 3, वैशाली, जमुई, किशनगंज, सुपौल, मधुबनी से 2-2 जबकि नवादा, लखीसराय, पटना व भोजपुर से 1-1 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. शुक्रवार को पटना जिले से एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही यहाँ कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100 हो गयी है वहीँ मधुबनी में मिले दो नए मामलों से भी कुल मामले अब 33 हो गये हैं. राज्य में अब तक ऐसे दो जिले मुंगेर व पटना ने कोरोना पॉजिटिव की संख्या का शतक पूरा किया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार तक राज्य में 43,371 सैंपल टेस्ट किये गये हैं. 14 मई को 1,456 सैंपल की जाँच में 46 मामले पॉजिटिव मिले, जबकि 13 मई को 1,997 जाँच में 74 पॉजिटिव, 12 मई को 1,927 जाँच में 118 पॉजिटिव, 11 मई को 2,027 जाँच में 54 पॉजिटिव, 10 मई को 1,900 जाँच में 78 पॉजिटिव, 9 मई को 1,383 जाँच में 49 पॉजिटिव जबकि 8 मई को हुए 1,040 सैंपल की जाँच में 24 मामले पॉजिटिव पाए गये हैं. वहीं राज्य में कोरोना से अबतक 7 लोगों की मौत हुई है जबकि गुरुवार तक कुल 412 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. राज्य में कोविड 19 संक्रमितों की संख्या के मामले में सबसे उपर मुंगेर है, जहाँ अब तक कुल 122 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. दुसरे नंबर पर 100 पॉजिटिव मरीजों के साथ पटना जिला, तीसरे नंबर पर 77 मरीजों के साथ रोहतास जिला, चौंथे नंबर पर 66 पॉजिटिव के साथ नालंदा जिला, पांचवे नंबर पर 59 मरीजों के साथ बक्सर जिला है. मधुबनी जिला 33 पॉजिटिव मरीजों के साथ इस इस सूची में नौंवें स्थान पर है.

बैंगलोर से आए बासोपट्टी प्रखंड के डामु पंचायत के इजोत गांव निवासी चंदे पासवान जी ई० स०+2 उ० वि० बासोपट्टी क्वांरेटेन सेंटर से आज कोरोना से जित हासिल कर अपने घर वापस आऐ।।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

/पटना : बिहार में बुधवार को दिन भर में राज्य में कोरोना पॉजिटिव के कुल 74 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 953 हो गयी है. आज मिले नए 74 मामलों में सबसे अधिक पटना जिले से 9, नवादा जिले से 9, बेगुसराय से 7, भोजपुर से 7, भागलपुर से 6, मुंगेर से 6, बांका से 4, सीवान से 4, सुपौल से 3, मुजफ्फरपुर से 3, खगड़िया से 3, रोहतास से 3, बक्सर से 3, गोपालगंज से 2, कैमूर, लखीसराय, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद से 1-1 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं आज राज्य में कोरोना से सातवीं मौत भी हुई है. पटना के दानापुर क्षेत्र के आलमगंज निवासी एक 56 वर्षीय वृद्ध की कोरोना से एनएमसीएच पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वो पित्ताशय की बीमारी से ग्रसित थे. राज्य में कोरोना से अबतक 7 लोगों की मौत हुई है जबकि 390 से अधिक लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. राज्य में कोविड 19 संक्रमितों की संख्या के मामले में सबसे उपर मुंगेर है, जहाँ अब तक कुल 122 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. दुसरे नंबर पर 99 पॉजिटिव मरीजों के साथ पटना जिला, तीसरे नंबर पर 75 मरीजों के साथ रोहतास जिला, चौंथे नंबर पर 63 पॉजिटिव के साथ नालंदा जिला, पांचवे नंबर पर 59 मरीजों के साथ बक्सर जिला है. मधुबनी जिला 31 पॉजिटिव मरीजों के साथ इस सूचि में नौंवें स्थान पर है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मधुबनी के बासोपट्टी में नेपाली शराब व बाइक जब्त, तस्कर फरार