बासुकी बिहारी उतरी के गुलरिया टोल के पास नैश्नल हाईवे-227 का जाम एसएसबी की पहल पर हटाया गया। वहां उस मोहल्ले के कुछ लोगों द्वारा जमीन विवाद से संबंधित मामले को लेकर सड़क जाम किया गया था। जाम करने वालों का आरोप है कि कुछ लोगों ने विवादित भूमि पर बनी उनकी झोपड़ियां तोड़ कर हटा दी और उसमें आग लगा दी। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने आरोपियों के आरोप बेबुनियाद बताया है। थानाध्यक्ष राजकुमार मंडल ने बताया कि विवादित जमीन पर दो पक्षों के बीच हो रहे शोर शराबे को खत्म कराने के लिए पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। कोर्ट में चल रहे मामले का फैसला आने के बाद आदेशानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

पुलिस ने शराब के नशे में धुत लोगों को पकड़ा

हरलाखी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने हथियार के बल पर किया उत्पाद

फुलपरास में पदाधिकारी से कचरा के बारे में पूछने पर उठा दिया हाथ सुनने के लिए क्लिक करें

एक व्यक्ति ने जब साफ सफाई के बारे में अधिकारी से पूछा तो उसे धमकाया

करीब 50 डकैतों ने साहरघाट में एक व्यवसायी के घर खूनी खेल के दौरान तांडव किया। मामला 12 बजे रात के बाद का है। सोने चांदी के जेबरात लूटने से पहले बदमाशों ने घर के लोगों से आलमारियों की चावी मांगी। वह देने से इंकार करने पर अपराधियों ने चाकूबाजी शुरू कर दी। इस दौरान उनलोगों ने परिवार के पांच लोगों को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। 20-25 की संख्या में बदमाश घर में घुस कर लूटपाट कर रहे थे। उतनी ही संख्या में अपराधी कमरों के बाहर बरामदे से बम विस्फोट और फायरिंग कर रहे थे। गश्ती कर रहे दो होमगार्ड के दो जवान अपराधियों के बम बिस्फोट से जख्मी हो गये। एक जवान उमेश यादव को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए शहर के बड़े अस्पताल में भेजा गया। जबकि, दूसरे जख्मी जवान दिनेश प्रसाद का प्राथमिक उपचार स्थानीय स्तर पर किया गया है। लूट के दौरान पुलिस और डकैतों की ओर से फायरिंग हुई। जख्मियों में गृहस्वामी राजकुमार गामी, उनकी पत्नी चन्द्रकला देवी, दो पुत्र पिंटू गामी, रणजीत गामी और दामाद गोपाल प्रसाद के नाम शामिल हैं। गृहस्वामी की बेटी पूनम कुमारी ने बताया कि मेनगेट का ताला तोड़ कर अपराधियों का समूह घर में घुसा। उसके बाद नयी बहुएं समेत घर की सभी महिलाओं के करोड़ों रुपये मूल्य बराबर के सोने चांदी के गहने लूट लिये। अपराधियों को भागने के बाद रात को एसपी सुशील कुमार व डीएसपी नेहा कुमारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। फिलहाल जिले के कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है।

ब्रह्मपुरी गांव में बच्चों के विवाद शुरू होने के दौरान उनके अभिभावकों के बीच मारपीट हो गयी। इस घटना में एक महिला और तीन बच्चे जख्मी हो गये। सभी को इलाज के लिए मधवापुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। महिला को नाजुक हालत में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे मधुबनी रेफर कर दिया गया। जख्मी महिला आरती देवी है। मामले की सूचना पा कर मधवापुर थाना के सहायक सब इंस्पेक्टर बहादुर विभाकर सशस्त्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे, और वहां के हालातों का जायजा लिया। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों गुट के लोगों के बीच पहले से जमीन से संबंधित झगड़ा चल रहा है। थानाध्यक्ष राजकुमार मंडल ने बताया कि पीड़ितों को लिखित शिकायत देने की बात कही गयी है। मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों के खिलाफ जांचोपरांत कार्रवाई कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

हरलाखी थाना क्षेत्र के सोठगाव गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में दस लोग जख्मी हो गए. जिसमें कई लोगों को रेफर किया गया.