दिवाकर लालदास,जिला मधुबनी के बिस्फी प्रखंड से मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है कि भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक व अटूट रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन पुरे प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया।इस पर्व के मौके पर दूर दराज में रह रही बहनें अपने भाइयों के घर आकर तिलक लगाकर अपने भाइयो के कलाइयों पर राखी बाँधी और ईश्वर से भाइयो के लम्बी उम्र की कामना की वही भाइयो ने भी बहनों की ताउम्र रक्षा करने का वचन के साथ उपहार भी दिए।यह राखी बांधने का सिलसिला दिनभर चलता रहा क्योकि यह धागा भाई-बहन के बीच प्यार और विश्वास के बंधन को मजबूत करता है।इस पर्व को लेकर छोटे-छोटे बच्चे,नौजवान तथा नई परंपरा के अनुसार वृद्ध लोगों में भी काफी उत्साह देखा गया।
बिहार राज्य के मधुबनी जिला के बिसफी प्रखंड से दिवाकर लाल दास ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बिसफी प्रखंड के चहुटा पंचायत के अंतर्गत पड़ने वाले उत्क्रमित मध्य विद्यालय, आनंदपुर में मध्याह्न भोजन योजना की रसोई में घटिया सामग्री के इस्तेमाल को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने स्कूल के रसोई में ताला लगा दिया और विद्यालय प्रधान के खिलाफ नारेबाजी की। स्कूली बच्चों के लिए बनाये जा रहे मध्याह्न भोजन में ख़राब तेल की शिकायत, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार चौधरी को मिली। अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने गाँव के ग्रामीणों के साथ मिल कर स्कूल में जाकर वहां औचक निरीक्षण किया ,तो पाया कि वहां सब्ज़ी में डालने के लिए ख़राब तेल लाया गया है। इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने स्कूल के रसोई में ताला लगा दी और इसकी जानकारी डी.ओ. दीपक वर्मा को दी। ग्रामीणों ने बताया कि स्कुल की प्रधानाध्यापिका भाग्यशिला देवी की मनमानी से लोग परेशान हो चुके है।उनके रहते ना तो स्कूल समय पर खुलता है और ना ही बच्चों को सही मध्याह्न भोजन मिल पता है।जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।अभिवावकों द्वारा ख़राब भोजन की शिकायत प्रधानाध्यापिका भाग्यशिला देवी से बराबर की जाती रही , परन्तु उनके ऊपर इसका कोई भी असर नहीं हुआ। ग्रामीणों ने डी.ओ. दीपक वर्मा से कहा कि जब तक स्कूल की व्यवस्था सुधर नहीं जाती , तब तक स्कूल में तालाबंदी रहेगी।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखण्ड से दिवाकर लाल दास जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि पंचायत उपचुनाव के लिए निर्वाचन की अधिसूचना एवं प्रपत्र पांच में सुचना का प्रकाशन कर दिया गया है। जारी अधिसूचना के अनुसार नामांकन दाखिल करने की तिथि 24 जनवरी से 30 जनवरी 2017 तक निर्धारित की गई है जो दिन के 11 बजे से शाम 4 बजे तक की जाएगी। समीक्षा की तिथि दो फ़रवरी और नामांकन वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन की तिथि तीन फ़रवरी को की जाएगी। मतदान 28 फ़रवरी सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होनी है।
दिवाकर लाल दास,मधुबनी से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि सरकार के द्वारा अचानक 500 एवम 1000 रूपये के नोट बंद करने के फैसले के बाद तरह-तरह के लोगो के मन में सवाल गूंज रहे है इसी के साथ नोटों के बदला-बदली को लेकर कई अफ़वाए भी फ़ैल रही है.जो लोग बुरे वक्त के लिए पैसे को संभाल कर रखे थे उनके लिए तो काफी बुरा वक्त आ गया है.अचानक इस तरह के ऐलान से भरस्टाचार,कालाधन और आतंकवाद पर रोक तो लगेगी लेकिन आम लोगो के बीच अनेक तरह की कठिनाई उत्पन हो रही है,खासकर वैसे गरीब वर्ग के लोग जो डेली कमाते और खाते है वैसे व्यक्ति के घर चूल्हे तक नहीं जले।गरीब मजदुर जो शाम को पैसे कमा कर लाये थे और जब सुबह रोजमर्रा की वस्तुओ को खरीदने बाजार गए तो दुकानदारो ने 500 के नोट लेने से इंकार कर दिया जिस कारण उन्हें खाली हाथ घर लौटना पड़ा साथ ही व्यवसायी का तो मायूसी छाई हुयी है और बड़े वयापारी अपने काले धन के बचाव में लगे हुए है.सरकार द्वारा इस धमाकेदार ऐलान से देश की आर्थिक स्थिति में जोरदार बदलाव आएगा और भरस्टाचार,कालाधन और आतंकवाद पर अंकुश जरूर लगेगी।
Transcript Unavailable.