बिहार राज्य के मधुबनी जिला के बिस्फी प्रखंड से मोहम्मद नाज़िम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की , उनके क्षेत्र में सड़क की समस्या है
Transcript Unavailable.
इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को आसपास के विद्यालय में ही नामांकन का मिला अवसर
Transcript Unavailable.
मैं एक श्रोता से मिली थी जो टीचर है उनके जीवन के उद्देश्य के बारे में जानकारी प्राप्त की और मोबाइल वाणी में शेर की
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा आज FLC कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। गौरतलब हो कि* *FLC कार्य निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दिनांक 26.10.2023 से प्रारंभ कर 17.11.2023 तक पूर्ण किया जाना है।* भंडारित कुल 4400 बी.यू., 4400 सी.यू. एवं 4800 वी.वी.पैट मषीन का FLC किया जाना है। FLC हेतु ECIL हैदराबाद द्वारा 15 अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति की गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन-2024 हेतु जिलान्तर्गत EVM/VVPAT का FLC कार्य दिनांक 26.10.2023 से जिला परिवहन कार्यालय के पीछे स्थित VVPAT वेयर हाउस के भूतल पर चिन्हित FLC हॉल में प्रारंभ किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा आज दिनांक 26.10.2023 को FLC का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा FLC स्थल पर आयोग के मानक के अनुरूप की गई सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जाँच की गई। साथ ही ECIL के अभियंताओं से FLC के तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी/नोडल पदाधिकारी, FLC अन्य प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों/कर्मियों के साथ उपस्थित थे। FLC प्रक्रिया की जानकारी के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम PRE-FLC की जानकारी प्राप्त की गई। अभियंताओं से PRE-FLC UNIT एवं SLU की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। तत्पश्चात EVM/VVPAT में 96 मत डाले जाने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि FLC परिसर में आयोग के निदेश के आलोक में सभी सुरक्षा मानकों का शत्-प्रतिशत व्यवस्था तथा FLC हेतु दिये गये ैSOP का अनुपालन सुनिश्चित करायें,साथ ही प्रतिनियुक्त कार्मिकों के भोजन/अल्पाहार/पानी इत्यादि की ससमय व्यवस्था सुनिश्चित करायें। आयोग के निदेशानुसार FLC कार्य की जानकारी सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को देते हुए FLC स्थल पर उपस्थित रहने हेतु अनुरोध किया गया है। आयोग के निर्देश के आलोक में उक्त FLC कार्य प्रारंभ के क्रम में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। -------
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
सादगी के साथ शादी समाज को उत्थान दिलाती है