पूर्वी चंपारण पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए पांचों साइबर अपराधियों के संबंध में सनसनीखेज खुलासा किया है। ये सभी अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह के सदस्य हैं। इनके हैंडलर पाकिस्तान में बैठे हुए हैं। उनके निर्देश पर ही ये सभी सोशल मीडिया के जरिए साइबर अपराध को अंजाम देते थे। पूर्वी चंपारण के एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि इन साइबर शातिरों के विभिन्न बैंकों में 31 खाते चिह्नित किए गए हैं। इन खातों में करोड़ों के लेनदेन के साक्ष्य मिले हैं। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। मामले की जांच के लिए एटीएस और अन्य जांच एजेंसियों से सहयोग मांगा गया है। जांच एजेंसियों ने गिरफ्तार शातिरों से पूछताछ की है। गिरफ्तार बदमाशों में छौड़ादानो का भूषण राम उर्फ मणिभूषण राम, बंजरिया का समीर आलम, वसीम अख्तर, मोहम्मद असगर और दरपा का हैदर अली शामिल हैं।एसपी के अनुसार, ठगी के रुपये विभिन्न खातों में मंगाए जाते थे। इसके बाद अपराधी इन रुपयों की निकासी कर अपना हिस्सा ले लेते थे। शेष रुपयों को सीडीएम के माध्यम से गिरोह के आकाओं के खाते में डाल देते थे। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि बदमाशों के जब्त मोबाइल से पता चला है कि सभी पाकिस्तानी नंबर पर व्हाट्सएप से बात करते थे। शातिरों के पास से एक लैपटॉप और 11 मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, लूट के मामले में पहले भूषण की गिरफ्तारी हुई। जांच में उसके पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा हुआ। उसकी निशानदेही पर चार शातिर पकड़े गए।