प्रखंड क्षेत्र के जीतपुर गांव से सोमवार को जय श्री राम के नारों के बीच निकाली गई कलश यात्रा। श्रीमद भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ में जीतपुर, बेला, भवानीपुर, बहुरीटोला गांव के श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ के भाग लिया। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से 5 किलोमीटर की दूरी जयकारा लगाते हुए पैदल चल कर तियार व यमुनी नदी के संगम तट पर गोलपकड़िया पहुंचे। जयकारे की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय रहा। संगम तट पर वैदिक मंत्रोचारण के बाद जल लेकर यज्ञ स्थल के लिए चले। यज्ञ समिति के अध्यक्ष शिवशंकर यादव ने बताया कि कथावाचक डॉ. एन. कुमार दीपक के अलावा काशी मथुरा से आए विद्वानों के प्रवचन से क्षेत्र के लोग आनंदित होंगे। यज्ञ के आचार्य श्री श्री 108 भगवान दास जी महाराज है।