मिशन दक्ष अभियान में शामिल बच्चे जिनमें अपेक्षित सुधार नहीं हुआ तथा जो वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण रह गये, उनके लिए राज्य के सरकारी स्कूलों में विशेष कक्षाओं का संचालन सोमवार से शुरू हुआ। ये कक्षाएं 14 मई तक चलेंगी। इन विशेष कक्षाओं में बच्चों को हिन्दी, अंग्रेजी और गणित पढ़ाया जाएगा। विशेष कक्षाओं की मॉनिटरिंग बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से की जाएगी। मालूम हो कि पढ़ाई में कमजोर कक्षा तीन से आठ तक के 35 लाख बच्चों को मिशन दक्ष अभियान में शामिल किया गया था। इसकी शुरुआत एक दिसंबर 2023 में हुई थी। अब इसकी आगे की कड़ी में विशेष कक्षाएं चलायी जा रही हैं। विशेष कक्षाओं में पांचवीं और आठवीं के उन उत्तीर्ण बच्चों को भी शामिल किया जाएगा, जिनका चयन मिशन दक्ष अभियान में किया गया था। इन बच्चों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करते हुए विशेष कक्षा में शामिल किया जाएगा। बीईपी के पदाधिकारी बताते हैं कि सभी जिलों से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गयी है कि उनके यहां कितने बच्चों को विशेष कक्षा में शामिल किया गया है। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि गर्मी की छुट्टी के दिनों में भी प्रतिदिन दस से 12 बजे तक इन बच्चों की विशेष कक्षाएं ली जाएंगी। 15 मई को फिर ऐसे बच्चों का मूल्यांकन किया जाएगा, जिसमें देखा जाएगा कि उनमें क्या प्रगति हुई है।