बिहार में होली के मौके पर मौसम भी अपना रंग बदल रहा है. एक बार फिर से प्रदेश में बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की तरफ से कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है. मौसम विभाग ने एक्स पर पोस्ट कर येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया समेत कुछ जिलों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना जताई गई है. हालांकि, बिहार के बाकी हिस्सों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. इस मौसम को देखते हुए विभाग की तरफ से लोगों से अपील की गई कि वे सतर्क और सावधान रहें. साथ ही कहा गया है कि यदि आप खुले में हो तो शीघ्रताशीघ्र किसी पक्के मकान की शरण लें. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में न जाए और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.