इंटर की परीक्षा में साइंस विषय से जिला में साइंस टॉपर बना नीरज कुमार अपने पिता के आकस्मिक निधन के बाद भी उसने हिम्मत नहीं हारा और अपनी पढ़ाई को जारी रखा। आज उसके टॉपर बनने पर पूरे गांववासी हर्षित है। ढाका प्रखंड अंतर्गत गड़हिया गांव निवासी रामजीवन दूबे के पुत्र नीरज कुमार को 500 में से 473 अंक प्राप्त हुआ है। मैथ में उसे 100 में 100, केमेस्ट्री में 97, फिजिक्स में 88, हिन्दी में 98 व अंग्रेजी में 90 अंक मिला है। वह एम एस कॉलेज, मोतिहारी का छात्र है। उसने इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी मोतिहारी में रहकर की। मैट्रिक की परीक्षा श्री सर्वजीत सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय भंडार से पास की थी, जबकि प्रारंभिक शिक्षा गांव के स्कूल से ही प्राप्त की। नीरज ने बताया कि उसके पिता किसान थे। छह माह पूर्व उनके पिता का आकस्मिक निधन हो गया, जिसके कारण वह पूरी तरह से टूट गया था लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए पूरी लगन व मेहनत से परीक्षा की तैयारी की। वह रेगुलर क्लास करता था तथा करीब आठ से दस घंटे तक पढा़ई करता था। मां सीमा देवी गृहिणी है। वे दो भाइयों में बड़े है।