स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला परिसर से श्याम परिवार के तत्वावधान में भव्य निशान यात्रा निकाली गई।इस यात्रा में करीब एक हजार निशान यात्रियों ने भाग लिया। शहर के विभिन्न हिस्सों में निशान यात्रा पर पुष्प वर्षा भी की गई।निशान यात्रा मारवाड़ी धर्मशाला से निकल कर केसरिया रोड, मोतिहारी रोड, साहेबगंज रोड, मुजफ्फरपुर रोड होते हुए पुन मारवाड़ी धर्मशाला पहुंच कर संपन्न हुई।शोभा यात्रा में सबसे आगे घोड़ा बैंड-बाजे इत्यादि थे।इस दौरान सुसज्जित रथ पर सजी श्री श्याम प्रभु की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।संध्या में श्याम प्रभु के अद्भुत शृंगार के बीच बाहर से आए प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी जाएगी।सभी निशानों को श्याम परिवार मारवाड़ी धर्मशाला में प्रस्तावित मंदिर परिसर में रखा गया।इस मौके पर श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी। श्याम परिवार के सदस्यों ने इस वर्ष श्याम बाबा के भव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने का संकल्प लिया ।