नेपाल के रौतहट के परोहा स्थित शिव मनी ट्रांसफर में हुई लूट पाट की घटना में पकड़े गए तीन भारतीय अपराधियों के पास चीन निर्मित सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद होने के बाद नेपाल पुलिस की टीम ने गहन अनुसंधान शुरू किया है। यह जांच की जा रही है कि चीनी पिस्टल कैसे और कहां से उपलब्ध हुआ?भारत में होने वाले लोक सभा चुनाव के घोषणा के पूर्व हुए इस वारदात को नेपाल पुलिस गंभीरता से ले रही है और सीमा की शांति, सुरक्षा के लिए खतरा मानते हुए रौतहट के एसपी महेंद्र श्रेष्ठ खुद खुद मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इस क्राइम नेक्सस में शामिल अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान में जुट गए हैं। इस बीच, नेपाल पुलिस ने तीनों अपराधियों को शनिवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सार्वजनिक करते हुए आगे की करवाई शुरू कर दी है।पकड़े गए अपराधियों की पहचान बिहार के पूर्वी चंपारण के चिरैया थाना के दिपही गांव वार्ड2 निवासी मुनिफ कुमार यादव उर्फ मुनिष (19), राजकुमार पासवान उर्फ राधा (18) और चंद्रभान सिंह उर्फ चुन्नू (20)के रूप में हुई है।इनके पास से बरामद हुए एक देशी पिस्टल और उसमे प्रयोग होने वाला आठ एम एम की गोली एक पिस,चीन निर्मित 7.62 एम एम की सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल एक पिस,उसमे लगने वाला मैगजीन एक पिस और पांच राउंड गोली,फायर बुलेट एक पिस,भारतीय नंबर की अपाची बाइक समेत अन्य सामग्री को भी प्रेस कांफ्रेंस में सार्जनिक किया है।