मोतिहारी नगर निगम के बोर्ड की विशेष बैठक मंगलवार को सभाकक्ष में महापौर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें, वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 306 करोड़ का बजट पेश किया गया। जिससे सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया। इस बार के बजट में 8,227,102 लाभ होने का आकलन किया गया है। बजट में विभिन्न मदों से 1,33,32,65,000 रुपये की आय दर्शाया गया है। वहीं, सभी मदों में कुल 3,062,610,000 रुपये का व्यय होने का अनुमान है।