लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय सशस्त्र बल के पदाधिकारियों के साथ एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने मंगलवार को बैठक की। इसमे अर्द्धसैनिक बल के पदाधिकारियों व कर्मियों को पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत संसदीय क्षेत्रों के आधारभूत संरचना के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही कहा कि मद्य निषेध कानून के अनुपालन के क्रम में अर्द्धसैनिक बल व जिला पुलिस द्वारा इकाई के रुप में कार्य करते हुये शराब तस्करों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई व अधिक बरामदगी का निर्देश दिया गया। कहा कि निष्पक्ष व भयमुक्त लोकसभा चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। लोकल थानों से समंजस्य बनाने व क्षेत्रों के भौगोलिक बनावट के बारे में भी जानकारी दी।