सुगौली रेलवे स्टेशन पुनर्निर्माण कार्य तेजी पर सुगौली,पू.च:--सुगौली रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है जिसको लेकर पुराने स्टेशन की बिल्डिंग को तेजी से तोड़ा जा रहा है।वहीं दूसरी ओर प्लेटफार्म नंबर 2 के चाहरदीवारी,प्लेटफार्म की ऊंचाई,पेयजल,शौचालय,विद्युतीकरण और शेड सहित अन्य निर्माण कार्य महीनों से जारी है।रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्य और सौंदर्यीकरण के साथ-साथ मॉडल स्टेशन का प्रारूप देने की योजना है।स्टेशन भवन यात्री सुविधाओं के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। जिसमें एक नंबर प्लेटफार्म की उंचाई,स्टेशन भवन का निर्माण,लिफ्ट,फुट ओवरब्रिज,शौचालय, पेयजल,बिजली सहित अन्य तरह के निर्माण कराए जाएंगे। रेल कार्य निरीक्षक मंजय कुमार ने बताया कि सुगौली स्टेशन का पुनर्निर्माण और आधुनिकीकरण करने के लिए करीब बीस करोड़ की राशि खर्च आएगी। पूरे काम को समय पर पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। रेलवे स्टेशन निर्माण कार्य होने तक यात्रियों को होने वाली असुविधा को लेकर उन्होंने खेद जताया। उन्होंने बताया कि स्टेशन के पुनर्निर्माण हो जाने से यात्रियों को बहुत सारी आधुनिक सुविधाएं मिलने लगेगी।