रक्सौल बॉर्डर लाइन पर सघन छापेमारी करके नौ शराबियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराबियों में रुपेश राम मझौलिया, प्रियरंजन कुमार पांडेय, गम्हरिया रक्सौल, रोहित कुमार मोतिहारी, बबलू कुमार सुगौली, जियाउल हक सुगौली, आदित्य कुमार हेनरी बाजार मोतिहारी, नेयाज मियां आदि है।