महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर आज सोमवार को पीपराकोठी के कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों को संबोधित करेंगे। वे कृषि विज्ञान केंद्र के अटल सभागार में किसान-लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेंगे। केविके प्रमुख डा. अरबिंद कुमार सिंह ने बताया कि महामहिम जिले के सभी क्षेत्रों से आए किसानों व लाभार्थियों को संबोधित करेंगे। वहीं तकनिकपूर्ण कृषि के क्षेत्र में चलाये जा रहे सभी योजनाओं की जानकारी लेंगे। बताया कि महामहिम का सम्बोधन 10 बजे होगा। किसान-लाभार्थी सम्मेलन से संबंधित सभी तैयारी कर ली गई है। कार्यक्रम को पूर्व केंद्रीय मंत्री सह मोतिहारी सांसद राधामोहन सिंह भी संबोधित करेंगे।