बंजरिया व मुफस्सिल पुलिस की संयुक्त छापेमारी में बंजरिया के मोखलिसपुर गांव से शेख कमालुद्दीन के घर से साठ किलो गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा की कीमत करीब दो लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस ने शेख कमलुद्दीन व गुड्डु आलम दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। एक तस्कर मुनीफ देवान पुलिस को चकमा दे फरार हो गया।
