डॉ. राधाकृष्णन सभागार में विभागों के कार्य प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक सोमवार को आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आरटीपीएस व लोक शिकायत निवारण में प्राप्त आवेदन का निष्पादन शीघ्र सुनिश्चित करें। सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के उद्देश्य से अवैध अल्ट्रासाउंड पर प्रतिबंध लगाना सुनिश्चित करें। आपदा प्रबंधन अंतर्गत मुआवजा भुगतान लंबित नहीं रखें। उन्होंने समय पर मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया। पंचायती राज विभाग द्वारा सोलर स्ट्रीट लाइट के कार्य प्रगति को लेकर निर्देश दिया। उन्होंने पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया। उन्होंने नल जल योजनाओं को शत प्रतिशत क्रियाशील करने का निर्देश दिया। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा वृक्षारोपण को लेकर निर्देश दिया गया। वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट के लिए भूमि चिन्हित करने व अमृत सरोवर का कार्य पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने भू अर्जन व राजस्व से संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । जिला कृषि पदाधिकारी को खरीफ फसल की पूर्व तैयारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । उन्होंने नगर विकास विभाग अंतर्गत जलजमाव की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया। डीएम ने कच्चा नाला का निर्माण करने व निश्चित रूप से नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश दिया। शहरी क्षेत्रों में जाम की समस्या से मुक्ति दिलाना सुनिश्चित करें। समाज कल्याण विभाग, खनन विभाग, संख्यिकी विभाग, बाढ़ नियंत्रण, नीलाम पत्र वाद, पंचायत व नगर पालिका उप निर्वाचन के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एनएचएआई व रेलवे के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पुल पुलिया निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि 15 वर्ष से अधिक समय के वाहनों की रिपोर्ट भेजें। प्रखंड व पंचायत स्तर पर मत्स्य बाजार निर्माण के लिए अंचलाधिकारी को भूमि उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।