पुलिस ने कोइरगंवा चवर में छापेमारी कर देशी शराब बनाने वाले लगभग सात हजार लीटर कच्चा घोल को ड्राम काट कर विनिष्ट कर दिया। थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि छापेमारी के क्रम में शराब बनाने वाले तीन भट्टी को ध्वस्त करते हुए पचास ड्राम में रखे देशी शराब बनाने वाले कच्चा घोल को ड्राम काट कर क्षतिग्रस्त करते हुए विनिष्ट कर दिया। वहीं दस लीटर देशी शराब बरामद करते हुए शराब कारोबार से जुड़े भोला मुखिया को गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।