पताही प्रखंड क्षेत्र के रत्नसायर प्राथमिक विद्यालय में सुविधाओं का घोर आभाव है। विद्यालय में भवन के नाम पर मात्र चार कमरे हैं जिसमे एक कमरे में विद्यालय का कार्यालय व स्टोर आदि का कार्य सम्पादित होता है। शेष तीन कमरों में ही वर्ग एक से वर्ग पांच तक के लगभग 350 छात्र - छात्राओं का पठन - पाठन का कार्य किया जाता है। विद्यालय में शौचालय के नाम पर मात्र एक छोटा सा शौचालय है जो विद्यालय में कार्यरत 5 शिक्षिकाएं व 2 शिक्षक के ही इस्तेमाल का है। छात्र - छात्राओं के पीने हेतु स्वच्छ पेयजल भी विद्यालय में उपलब्ध नहीं है। विद्यालय में एक चपाकल है जो मात्र 60 फीट के लेयर पर ही है जिसका पानी पीने लायक नहीं है ऐसे में शिक्षक व छात्र - छात्राएं पानी पीने के लिए बाहर से बोतल में पानी लाते हैं। विद्यालय में चाहरदिवारी भी नहीं है। कहते हैं प्रधानाध्यापकविद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका किरण देवी ने बताया कि विद्यालय में भवन, शौचालय व चपाकल की बेहद आवश्यकता है। लेकिन विभाग द्वारा राशि उपलब्ध नहीं कराये जाने से सुविधाएं व्यवस्थित नहीं हो पा रही। कहते हैं पदाधिकारीप्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविन्द कुमार तिवारी ने बताया कि स्वच्छ पेयजल कि व्यवस्था जल्द ही नलजल के माध्यम से उपलब्ध करा दिया जायेगा। वहीं भवन की राशि उपलब्ध होने पर निर्माण किया जाएगा। विभाग में शौचालय की राशि उपलब्ध हुई है प्राथमिकता के हिसाब से विद्यालयों को उपलब्ध करा दिया जाएगा।
