एनएच 28 पर थाना क्षेत्र के बथना पेट्रोल पम्प के निकट से पुलिस ने रविवार को एक कंटेनर पर लदा तीन सौ कॉर्टून अंग्रेज़ी शराब जब्त किया है। जब्त शराब की कीमत लगभग एक करोड़ रुपया बताया जाता है। मामले में शराब व्यवसायी व कंटेनर के ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार, उक्त कंटेनर शराब लोड कर हरियाणा से शनिवार की रात्रि में ही मेहसी के बथना पेट्रोल पम्प के निकट आकर खड़ी थी । सूत्रों ने बताया कि रविवार को दिन भर कंटेनर वहीं रहता शाम के समय इसको किसी बगल के गांव में तस्कर ले जाते। वहीं से माल छोटे छोटे शराब व्यवसाई के यहां होम डिलेवरी होना था। कंटेनर पर नीचे शराब का कार्टून था। ऊपर कबाड़ रखकर कॉर्टून को ढक दिया गया था ताकि किसी को पता नहीं चल सके। गिरफ्तार कारोबारी संदीप हरियाणा का रहने वाला है। वहीं कंटेनर का चालक मनोज कुमार हरियाणा का रहने वाला है। बरामद शराब में 750 एम एल का सौ कॉर्टून,375 एम एल का सौ कॉर्टून,180 एमएल का सौ कॉर्टून कुल 300 कॉर्टून मैगडोवेल शराब है जिसका कीमत करीब एक करोड़ बतायी गयी है।सूत्रों के अनुसार, कंटेनर कन्टेनर की सूचना किसी ने पटना की टीम को दिया।