होली को लेकर शराब की डंपिंग करनेवाले तस्करों पर नकेल कसा जा रहा है। पुलिस ने जिला के अलग-अलग जगहों पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए विदेशी व चुलाई शराब के साथ 11 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ हीं एक टेंपू भी जब्त किया गया है। इसकी जानकारी मुख्यालय डीएसपी सतीश सुमन ने दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 79 लीटर विदेशी व 101 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि डुमरियाघाट थाना की पुलिस ने 52 लीटर चुलाई शराब, पीपराकोठी, शिकारगंज व पताही थाना की पुलिस ने 20-20 लीटर चुलाई शराब बरामद की है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
