चुनाव का दंगल खत्म हो गया है और आपके चुने हुए प्रतिनिधी सामने हैं. इसके साथ ही सामने मुंह बाए खड़े हैं कई सवाल! बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, शिक्षा... क्या आपको लगता है कि आपके चुने हुए नए प्रतिनिधी इन समस्याओं का समाधान करने में सफल होंगे? क्या आपके मन में भी हैं अपनी सरकार के लिए कोई सवाल... तो देर ना करें, आवाज बुलंद करें मोबाइलवाणी के साथ! अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फोन में अभी नम्बर 3 दबाएं.
सिकंदरा विधानसभा के तमाम मतदाता मालिकों को अपना जन समर्थन देने व नहीं देने वाले सभी मतदाता मालिकों को सादर प्रणाम। सिकंदरा मेरा कर्म भुमि के साथ-साथ जन्म भुमि है।इसलिए मैं सभी लोगों के सेवा में तत्पर रहा करता हू,और रहेंगे। हुए विधानसभा चुनाव में मैं भले नही जीत सका लेकिन आप लोगों के सेवा में हर संभव मुसतैद रहूंगा।भले बाहरी लोग झांसा देकर चुनाव में जीत दर्ज कर लेते हैं, लेकिन विकास क्षेत्र में ठप पड़ जाता है।और जनता 5 वर्षो तक हवा की सफर करते रह जाते है।खैर अफसोस व मलाल नहीं है , लेकिन विकास अवरूद्ध हो जाती है। पुनः सिकंदरा के तमाम मतदाता मालिकों से आशीर्वाद बनाये रखने की अपील करता हूं। हर समय आपके सेवा में मौजूद हूं। सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के तमाम जनता जनार्दन को सादर प्रणाम आपका --भाई- बेटा धर्मेन्द्र पासवान उर्फ गुरुजी,समाजसेवी सह सिकंदरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी।
Transcript Unavailable.
सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के करीबी जदयू प्रत्याशी दामोदर रावत ने भारी मतों से जीत दर्ज की है | विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुमित कुमार सिंह ने जीत दर्ज कर सभी पार्टी की नींद उड़ा दी | विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
जमुई विधानसभा से भाजपा के गोल्डन गर्ल से मशहूर श्रयेशि सिंह ने भारी मतों से जीत दर्ज की है | विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सिकंदरा विधानसभा के विधायक बने हम के प्रफुल मांझी | विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
जिले के सभी 4 विधानसभा क्षेत्र के परिणाम घोषित किए गए जमुई विधानसभा से राजग प्रत्याशी श्रेयसी सिंह जीते झाझा विधानसभा से राजग प्रत्याशी दामोदर रावत जीते सिकंदरा विधानसभा से राजग प्रत्याशी प्रफुल्ल मांझी जीते चकाई विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह जीते | विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मतगणना के बाद ही जैसे ही पता चला कि सुमित कुमार सिंह की जीत लगभग पक्की हो गई है समर्थकों नें पटाखे छोड़कर एवं एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया। इससे एक साथ दिवाली एवं होली का नजारा देखने को मिला। वहीं जगह-जगह समर्थकों नें एलईडी लगाया था। जहाँ लोगों की भींड़ मतगणना के परिणाम को देखने के लिए लगी रही। वहीं रुझानों में सुवह से ही परिणाम आने तक निर्दलीय सुमित कुमार सिंह राजद के सावित्री देवी पर बढ़त बनाए रखा। इससे सुमित सिंह के समर्थक सुवह से ही जश्न में डूबे रहे। वहीं सावित्री देवी के समर्थक इस आश में लगे रहे कि कब सावित्री देवी आगे निकले। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। वहीं जीत की खबर मिलते ही समर्थकों नें खूब पटाखे छोड़े। साथ ही एक दूसरे पर गुलाल डालकर माहौल को रंगीन कर दिया। वहीं लोगों नें इस अवसर पर सुमित सिंह जिंदाबाद के भी नारे लगाकर अपनी खुशी का खूब प्रदर्शन किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
चकाई से जीते सुमित सिंह