बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता नरेंद्र कुमार ने एक व्यक्ति से बातचीत की । जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि महिलाओं को जमीन पर हिस्सा नहीं मिलता है, क्योंकि उनकी शादी के समय बहुत खर्च हो जाता है। महिला जो खेत में काम करती हैं, उन्हें किसानी का हक़ जरूर मिलना चाहिए

बिहार राज्य के जमुई ज़िला से नरेंद्र , मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि किसान बेसब्री से बरसात का इंतज़ार कर रहे है। कही धुप तो कही छाव है। कई नदी में तूफ़ान आया है। कही तो पानी का जलस्रोल कम हो गया है। बरसात के लिए वृक्ष लगाना बहुत ज़रूरी है

बिहार राज्य के जमुई ज़िला से शानू कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि महिलाओं को जमीनी अधिकार नहीं दिया जाना चाहिए। जब पुरुष और महिला में समानता हो जाएगा तो सामाजिक स्तर पर प्रतिष्ठा का हनन होगा

बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता नरेंद्र कुमार ने दीपक कुमार से बातचीत की। जिसमें उन्होंने कहा कि महिला को भुमि पर कोई अधिकार नहीं मिलना चाहिए। इससे समाज, परिवार और आस-पास के लोगों से बैर हो सकता है। महिला अगर मायका में खेती कर रही हो तो जरुरी नहीं की वो ससुराल में भी कर पाए। ऐसे में उन्हें जमीन पर अधिकार देने का कोई मतलब नहीं है

बिहार राज्य के जिला जमुई से दीपक कुमार , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि महिलाओं को हक़ नहीं मिलना चाहिए इससे समाज बिगड़ सकता है।

बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता नरेंद्र कुमार ने राजीव शर्मा से बातचीत की। जिसमें उन्होंने कहा कि महिलाओं को जमीन पर कोई हक नहीं मिलना चाहिए। ससुराल में मिले तो ठीक है। लेकिन मायका में नहीं दिया जाना चाहिए। क्योंकि इससे भाई-बहन में दुश्मनी हो सकती है। गांव समाज में भी समस्या हो सकती है।

बिहार राज्य के जमुई ज़िला से हमारे संवाददाता शशिकांत की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अंतरिक्ष कुमार से हुई।ये कहते है कि महिलाओं को जमीनी अधिकार मिलने से नुक्सान होगा। इससे अत्याचार बढ़ेगा

सोनो( जमुई)/ चरकापत्थर थाना अंतर्गत जागीजोर पुल के पास तेज रफ्तार बाइक के असंतुलित होने के एक सवार की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से निजी क्लीनिक में इलाजरत है। घटना बीते दिन की है जब वैशाली जिला के राघोपुर निवासी शंभू सिंह का 14 वर्षीय पुत्र अपने बड़े मामा के श्राद्ध कर्म में जमुई जिला आया हुआ था। मृतक अपने छोटे मामा के साथ बेलाटांड़ से लकरा गांव की ओर जा रहा था तभी जागीजोर पुलिया के पास तेज रफ्तार बाइक असंतुलित हो पुल से जा टकराई जिससे दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जिसमें इलाज के दौरान 14 वर्षीय श्रवण कुमार को डॉक्टरों की टीम नहीं बचा पाई वहीं छोटे मामा चंदन सिंह का इलाज डॉक्टरों की देखरेख में जारी है। मृतक अपनी बहन के ससुराल बेलाटांड से बड़े मामा के श्राद्ध कर्म के लिए निकला था लेकिन कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पूर्व ही दुर्घटना का शिकार हो गया। घटना की सूचना चरका पत्थर थाना प्रभारी अनिरुद्ध कुमार को मिलने के पश्चात घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना में एक सवार की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है। मामले में अग्रेतर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी ने मृतक श्रवण कुमार का शव कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर भेज दिया, वहीं शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देते हुए सरकार की ओर से मिलने वाले मुआवजा राशि दिलाने का भरोसा दिया।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जिला जमुई से वीरेंदर यादव , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि उनको आवास नहीं मिला है। सरकार ध्यान नहीं दे रहे है।