Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
आने वाले सप्ताह में " जनता की रिपोर्ट" चर्चा मंच पर हम बात करेंगे देश में बढ़ती मंगाई की मार झेल रहे मध्यम वर्गीय परिवारों के विषय में। क्या आपको भी लगता है कि खाद्य पदार्थों की दाम में लगातार इजाफा होने से लोगो की थालियों से सम्पूर्ण आहार की सामग्री घटती जा रही है ?क्या लोगों की आय और मंहगाई की दर में कोई समानता है ?क्या बढ़ती मंहगाई से सिर्फ मध्यम वर्गीय परिवार ही प्रभावित हो रहे हैं या फिर अन्य वर्ग के लोग भी इस मंहगाई की मार से अछूता नही हैं ? क्या है आपकी इन विषयों पर।
बिहार सोनो प्रखंड के शंकर दयाल सिंह बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से यह सूचित क्र रहे हैं ,यहाँ के स्कुल प्रभारी समय पर स्कूल नहीं आते, जिसे विद्यार्थियों को उनके आने तक स्कूल के बाहर ही उनका इंतज़ार करना पड़ता है ,साथ ही स्कूल समय खत्म होने के पूर्व ही वो स्कूल से चले भी जाते हैं ,इसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी जाए ,जिसे विद्यार्थियों को परेशान ना होना पड़े ,
सुजीत कुमार प्रखंड चेतार बिहार से बोल रहा हु बिहार के मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी 31 दिसंबर दस साल की नौकरी पाकी होगी। ओर 5 से 7 जनवरी को मंदे लागु क्र दिया जायेगा। लेकिन अभी तक ये नही किये गए। हम सब संखेखि एक संगठन बना कर धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं।
बिहार राज्य से कन्हैया कुमार जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया उनकी गाँव में चापाकल नहीं है और बिजली की २४ घंटा देने की बिजली बिभाग से निवेदन किये ||
बिहार राज्य से प्रदीप कुमार सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताये के नगर परिषद बैठक पर अधिकारियों ने शहर के बिकाश की आलोचना किये | शहर में साफसुटुरि और मच्छरों से बचने के लिए दबाई चिंचन के लिए बोले |