खैरा/जमुई, मांगोबंदर पुल समीप देर शाम मंगलवार को एक कार ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दिया। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

खैरा स्थानीय थाना क्षेत्र के केन्डीह पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय केन्डीह में अज्ञात चोरों ने चार पंखा की चोरी कर ली. इसे लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरजीत कुमार सिंह ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. अपने दिए आवेदन में विद्यालय प्रधान ने बताया कि बीते मंगलवार को मैं विद्यालय बंद करके अपने घर चला गया था.जब बुधवार को जब मैं विद्यालय में पहुंचा तो देखा कि विद्यालय का खिड़की से रड निकाला हुआ है जब मैंने जांच पड़ताल किया तब पता चला कि चोरों ने विद्यालय से चार पंखा की चोरी कर ली है. उन्होंने कहा कि मैंने इसकी सूचना विद्यालय के अध्यक्ष को भी दिया है. विद्यालय प्रधान ने मामले में अविलंब कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

खैरा मंगलवार की रात से बे मौसम बरसात होने से खेतों में लगी फसल का नुकसान होने से किसानों में चिंता बढ़ गई है और वे परेशान होने लगे किसानों ने मंहगे दर पर सरसों आलू लहर रेचा चना जब फसलों के पौधों में फूल लगने लगा तो बारिश होने लगी और उक्त फसलों का फूल झड़ जमीन पर गिरने लगा किसानों ने कहा कि लगातार कई वर्षों से फसलों के समय मौसम किसानों के प्रतिकूल हो जाता है जिससे कि किसानों को फसलों से मुनाफा की जगह घाटे का सामना करना पड़ता है इधर बारिश से ठंड बढ़ने लगी है इस कप कपाती ठंड से बूढ़े बुजुर्गों में भी परेशानी बढ़ने लगी है इस तरह के मौसम के बावजूद भी सरकारी स्तर से संस्था की ओर से अथवा किसी धनकुबेर की ओर से इन लोगों के लिएकोई कल्याणकारी कदम नहीं उठाया गया है बूढ़े एवं बुढ़िया मुख्यालय परिसर में पूछते फिरती है कि कम्बल और कपड़ा का वितरण कब होगा। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

खैरा प्रखंड मुख्यालय परिसर में बुधवार के दिन पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में आयोजित की गई रायपुरा पंचायत से मुखिया पद के लिए प्रभु यादव और सरपंच के लिए मिथिलेश गुप्ता उप मुखिया के लिए उपेंद्र कुमार उपसरपंच के लिए चंदा देवी ने शपथ ली गोपालपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए मौसम कुमारी सरपंच पद के लिए मीतू देवी उप मुखिया के अर्चना कुमारी उपसरपंच के लिए ललिता देवी ने शपथ ली अमारी पंचायत से मुखिया पद के लिए शशि कला देवी सरपंच पद के लिए कविता कुमारी खैरा पंचायत से मुखिया पद के लिए चंचला देवी और सरपंच पद के लिए सोनी कुमारी ने शपथ ली नवनिर्वाचित मुखिया प्रभु यादव ने कहा कि मैं अपने पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना विकलांग विधवा वृद्ध को पेंशन देने के लिए प्रयास करूँगा मौके पर वार्ड सदस्य वृंदा देवी सर्वेश कुमार सुरेश राय सहित आदि उपस्थित थे। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

खैरा रीजनल ट्रेनिंग सेंटर चकाई के द्वारा  ग्रामीण एवं शहरी  क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर की भर्ती के लिए प्रखंडवार 27 दिसम्बर से भर्ती कैम्प लगाये जा रहे हैं जो  7 जनवरी तक कैंप लगाए जाएंगे। बुधवार को खैरा प्रखंड मुख्यालय में कैंप लगाया गया जिसमें कुल 100 आवेदकों ने आवेदन दिया जिसमें से 25 अभ्यर्थी योग्य पाए गए जिसमें 22 जवान तथा 3 सुपरवाइजर का चयन किया गया तथा मौके पर ही जॉइनिंग लेटर भी दिया गया । रीजनल ट्रेनिंग सेंटर चकाई के कमांडेंट बी के  झा एवं भर्ती अधिकारी चन्दन चौधरी ने बताया कि 27 दिसम्बर से निम्न तिथि वार कैंप का आयोजन किया जा रहा है ,27 दिसम्बर को  जमूई प्रखंड ,28 को सिकंदरा,29 को खैरा, 30 को चकाई, 31 को सोनो,3-1-2022 को लक्ष्मीपूर,4 को झाझा,5 को बरहट ,6 को गिद्धोर,7 को अलीगंज प्रखंड परिसर में कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए बहाली किया जाएगा, इसमें टोटल 350 सुरक्षा जवान एवं 50 सुपरवाइजर के पद भरे जाएंगे, भर्ती के लिए फिजिकल फिट होना चाहिए, सभी चयनित युवाओं को प्रखंड मुख्यालय परिसर में  ज्वाइनिंग लेटर  तुरंत दिया जाएगा, चयनित युवाओं को एक माह का प्रशिक्षण रीजनल ट्रेनिंग सेंटर चकाई में होगा ट्रेनिंग उपरांत 65 शाल परमामेंट जॉब के लिए मेट्रो स्टेशन, हवाई अड्डा,  एम्स हॉस्पिटल ,यूनिवर्सिटी, बैंक, बैंक ए टी एम , मॉल ,यूनिवर्सिटी आदि जगहों पर ड्यूटी दिया जाएगा, PF , पेंशन ,ESIC, मेडिकल, इंश्योरेंस, रिटायर्मेंट, ग्रेच्युटी आदि सुविधा मिलता है।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

खैरा--- स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत अंतर्गत रामानी टोला के बगल में बसे बालेश्वर प्रसाद वर्मा सपरिवार मकान बनाकर रह रहे थे कि रविवार की देर रात में कुछ शरारती तत्वों के द्वारा घर के बाहर लगे चापाकल में कुछ पदार्थ डालकर फरार हो गए जब बालेश्वर प्रसाद वर्मा सुबह उठे तो चापाकल से पानी लेने के लिए गए तो देखें कि सादा पानी निकल रहा है तब इसकी जानकारी पंचायत के सरपंच मुकेश सिंह को दिया गया श्री सिंह ने थाना को फोन कर सारी बात की जानकारी दिया खैरा थाना के अवर निरीक्षक शंकर दयाल राव पहुंचे और पानी का सैंपल लेकर चले गए, और पीड़ित परिवार से आग्रह की पानी नहीं पीना है जांच हो कर आएगा तब पता चलेगा कि इसमें क्या चीज मिला हुआ थाना अध्यक्ष सिधेश्वर पासवान ने बताया कि पानी का सैंपल ले लिया गया है और इसे जांच के लिए भेजा जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

खैरा--- स्थानीय थाना क्षेत्र के अरनमाबॉक पंचायत अंतर्गत सोखो गांव में रविवार की देर रात में शरारती तत्वों के द्वारा पोल्ट्री फॉम में आग लगा दिया जिससे पोल्ट्री फार्म जलकर राख हो गया पीड़ित परिवार नंदकिशोर विकास एवं दीपक कुमार दास ने बताया कि हम लोग घर में सो रहे थे कि अचानक रात्रि के 11:00 बजे के लगभग धुआं उठ रहा था तो बाहर निकले तो देखेगी मेरे पोल्ट्री फार्म को आग लगा दिया गया हल्ला मचाना शुरू किया तो गांव वाले जमा होने लगे और गांव वालों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका परिवार ने बताया कि मेरा सब कुछ बर्बाद हो गया उन्होंने बताया कि लगभग ₹200000 खर्च कर रोजगार के लिए पोल्ट्री फॉर्म तैयार किया गया था अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए लेकिन शरारती तत्वों के द्वारा आग लगा दिया गमगीन परिवार ने थाना एवं अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मुआवजा एवं शरारती तत्वों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की मांग किया है

युवा मतदाता जमकर कर रहे अपने मताधिकार का प्रयोग

अपने मत का प्रयोग करने के लिए कतार में अपनी बारी का इंतजार करते हुए

पावर ग्रिड में तकनीकी खराबी के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित