अलीगंज प्रखंड के संवाद कक्ष में सोमवार की दोपहर नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की पद व गोपनीयता की शपथ प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार ने बताया विवेक कुमार के द्वारा दिलायी गयी। उसके अलीगंज ग्राम कचहरी की उप सरपंच के पद पर रविया खातुन एवं कविता देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।जिसमें मतदान करवाया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
शौणडिक समाज के पूर्व अध्यक्ष ने गरीबों के बीच किया कंबल का वितरण । * ठंड को देखते हुए समाजसेवी ने किया कंबल का वितरण ।अलीगंज। अलीगंज प्रखंड के अलीगंज बाजार में सोमवार की दोपहर शौडिक समाज के पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी सह गिरजा मेडिसिन संचालक राजेन्द्र प्रसाद ने बढते ठंड को देखते हुए क्षेत्र के गरीब व जरुरतमंदों के बीच दर्जनो लोगों के बीच गर्म वस्त्र कंबल का वितरण किया।उन्होनें कंबल का वितरण करते हुए कहा कि समाज में आपसी तिरस्कार बढ रही जिसे लोगों को त्याग कर एक दुसरे को सहयोग करनी चाहिए। उन्होने बताया कि सामाजिक कार्य करने से दिल में काफी शकुन मिलती है।हर साल की भांति इस वर्ष भी गरीबों व जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि मेरा मुख्य उदेश्य है गरीब,असहाय लोगों की सेवा के साथ यथासंभव सहयोग करना। इस मौके पर दर्जनों गरीब,असहाय लोगों को कंबल दिया गया।मौके पर समाजसेवी चंद्रशेखर आजाद, किसान श्री धर्मेद्र कुशवाहा , सुनील मांझी,शंकर पंडित,अमोली दास,स्वरूप यादव के अलावे दर्जनो गणमान्य लोग उपस्थित थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
कोरोना टीका लीजिए इनाम जीतिए साप्ताहिक लक्की डरो के माध्यम से11 विजेताओं को दिया गया पुरुस्कार। अलीगंज। स्वास्थय विभाग के द्वारा कोरोना टीका लीजिए इनाम जीतिए साप्ताहिक लक्की डरो के माध्यम से प्रखंड स्तरीय लक्की डरो के माध्यम से 11 विजेताओं के बीच अलीगंज पीएचसी में सोमवार को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता लेखापाल धर्मवीर मंडल ने किया। पुरुस्कार का वितरण लक्की विजेता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सिनटु कुमार एवं डा पूनम कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सिनटु कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना एक संक्रमित वायरस है जिससे बचाव एक माञ वैकसीनेशन ही है।इसलिए सभी लोग समय पर टीका लगवा लें ताकि जब सुरक्षित होंगे तभी समाज व दुसरे लोगों को सहयोग कर सकते हैं। बीसीएम संतोष सिंह ने टीका लीजिए इनाम जीतिए साप्ताहिक लक्की डरो के माध्यम से प्रखंड के 11 विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।उन्होने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खुद टीका लेकर समाज के लोगों को जागरूक करने का काम करें ताकि हर लोग टीका लेकर सुरक्षित हो सकें। डा पूनम कुमारी ने बताया कि कोरोना की खतरा अभी खत्म नही हुई है इसलिए सभी लोग टीका लेकर सुरक्षित रह सकते है।मौके पर लक्की डरो के माध्यम से चयनित 11 लोगों को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर लेखापाल,धर्मवीर मंडल,संतोष कुमार,बीसीएम,सिहेशवर प्रसाद यादव ,लिपिक,कमल लोचन सिंह,राजीव रंजन,किसान श्री धर्मेद्र कुशवाहा,समाजसेवी चंद्रशेखर आजाद के अलावे ग्रामीण व एएनएम ,आशा के अलावे स्वास्थय कर्मी उपस्थित थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमूई के सांसद चिराग पासवान मंगलवार की दोपहर अलीगंज प्रखंड के दरखा गांव पहुंचकर मृतक मुखिया प्रकाश महतो के शोकाकुल परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया और सांत्वना दी सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम आपका साथ हैं। सांसद ने शोकाकुल परिजनों भरोसा देते हुए कहा कि हमसे जहां तक सहयोग हो सकेगा हम भरपुर सहयोग करेगे।उन्होनें जमुई एसडीपीओ डा राकेश कुमार को फोन पर बात कर मुखिया हत्या कांड में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश देते हुए कहा कि दोषी छूटे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं इस मामले को ध्यान में रखते हुए अविलंब कारवाई करें। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
शुक्रवार की दोपहर अलीगंज प्रखंड के दरखा गांव पहुंचकर सुबे के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह मृतक मुखिया प्रकाश महतो के शोकाकुल परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया और सांत्वना दी सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सभी आपके साथ खडे है। उन्होने कहा कि इस हत्या कांड में शामिल अपराधियों को किसी भी कीमत पर बखशा नहीं जाएगा। जल्द ही सभी अपराधी जेल में होगा।उन्होने शोकाकुल परिजनों को भरोसा देते हुए कहा कि हम सभी लोग आपके साथ हैं। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।
नवनिर्मित पांच पंचायतों के लिए बने लछुआड़ थाने में ई.अलीगंज प्रखण्ड के दरखा पंचायत के शामिल होने पर तत्क्षण विरोध के स्वर मुखर होने लगे।पंचायत के मुखिया जयप्रकाश महतो के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने थाने के उदघाटन के पश्चात एसपी जमुई को एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर लछुआड़ के बदले पूर्व की भांति सिकन्दरा थाने में ही पंचायत को शामिल रखें जाने की मांग की है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
नेपाल मे सम्मानित हुये नालंदा के दीपक नालंदा जिले के हरनौत स्थित श्रीचंद्पुर ग्राम निवासी सद्भावना मंच (भारत) के संस्थापक और जाने माने समाजसेवी दीपक कुमार को नेपाल मे राज्य मंत्री आर्थिक मामला तथा सहकारी मंत्रालय लुम्बिनी प्रदेश श्री मति सुषमा यादव,वन, वातावरण तथा भू- संरक्षण मंत्रालय लुंबिनी प्रदेश के सचिव पशुपतिनाथ कोईराला सचिव पर्यावरण मंत्रालय लुम्बिनी नेपाल के हाथो अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण योध्दा सम्मान 2021 से सम्मानित हुये। सम्मान के रुप मे अतिथियो के हाथो अँग वस्त्र, मोमेंटो ,सम्मान पत्र प्रदान किया गया। दीपक कुमार बिगत 15 वर्षो से नि:स्वार्थ भाव से समाजसेवा कर रहे है । और पर्यावरण जागरुकता को लेकर काफी सक्रिय है ।स्कूल ,कॉलेज एवं सुदूर इलाको मे आम लोगो को पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण के लिए प्रेरित कर रहे है । विदित हो कि दीपक बचपन से ही पढ़ने में अत्यंत तेज तर्रार रहे है ।उन्होने सरकारी नौकरी नही करने तथा आजीवन नि:स्वार्थ भाव से समाजसेवा करने का अटूट संकल्प लिया है । समाज के प्रति उनके सेवा भावना को देखते हुए अब तक दीपक कुमार को पहले भी अनेकों राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। वे सद्भावना मंच(भारत) के माध्यम से शान्ति एवं सद्भावना के क्षेत्र मे काफी सक्रिय कार्य देश स्तर पर कर रहे है । श्री दीपक को जाने माने अंतर्राष्ट्रीय गांधीवादी ब्रह्मलीन डॉक्टर एसएन सुब्बाराव के काफी प्रिय रहे हैं ।प्रख्यात समाजसेवी श्री अन्ना हजारे ,प्रख्यात समाजसेविका मेघा पाटेकर, सहित नामचीन समाजसेवियों का सानिध्य प्राप्त है । सम्मान समारोह मे भारत एवं नेपाल के पर्यावरण योद्धाओ को भी सम्मानित किया गया। समाजसेवी दीपक कुमार के अलावे नालंदा के ही गौरैया संरक्षण अभियान के राजीव पांडेय एवं समाजसेवी शिक्षक रोहित कुमार को भी सम्मानित किया गया।इस सम्मान समारोह का आयोजन पीपल नीम तुलसी अभियान ,ग्रीन यूथ ऑफ लुम्बिनी कमला जलाधार संरक्षण अभियान जनकपुर धाम के संयुक्त तत्वावधान मे अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण योध्दा सम्मान समारोह सह विचार मंथन शिविर का आयोजन नेपाल के लुम्बिनी स्थित लुम्बिनी सांस्कृतिक नगर पालिका हॉल खुनगाई मे किया गया था। हाथो नालंदा जिले जागरुकताको सम्मानित किये जाने पर बधाई देते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की है।
प्रखंड में लंबे अरसे का इंतजार लछुआड़ गावँ वासियो का खत्म हुआ ! लछुआड़ थाना मंगलबार को जिले के पुलिस अधीक्षक के द्वारा शुभारम्भ हुआ ! इस थाना में प्रखंड का भूल्लो, सबलबीघा, बिछवे, मथुरापुर एवं अलीगंज प्रखंड का दरखा पंचायत आज से लछुआड़ थाना क्षेत्र का हिस्सा होगा। खैरा थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार होंगे लछुआड़ के पहले थानाध्यक्ष। वही लछुआड़ निवासी सुमन सौरव ,मदन ठाकुर ,जितेंद्र कुमार ,मुन्ना सहित सभी लोगो ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सुरक्षा के लिहाज से बेहद जरूरी था !
Transcript Unavailable.
जमुई जिले के सोनो प्रखंड के महेश्वरी गांव बाबा लक्ष्मी नारायण मंदिर में पुजा कार्तिक पूर्णिमा के पावन मौके पर समाजिक कार्यकर्ता रंधीर सिंह व सामाजिक महिला सुनीता रानी सिंह एवं समाजसेवी महिला नेञी सुलेखा देवी ने पूजा अर्चना कर मत्था टेका,और समाज एवं परिजनों के लिए सुख समृद्धि व शान्ति की कामना किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।