बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड के स्वजना ग्राम से रंजन की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से वार्ड नंबर 9 निवासी प्रीति कुमारी से हुई। प्रीति कहती है कि इनके गाँव की महिला रीता देवी को मायके में जमीन मिला था। वो बेला की रहने वाली है। वो स्वजना ग्राम में घर बनाया जमीन मिलने से उनके जीवन में बहुत परिवर्तन हुआ है। बच्चों की अच्छी परवरिश की ,उन्हें शिक्षा दिलवाया अब वे नौकरी भी कर रहे है
