जमुई पुलिस लाइन में नव चयनित प्रशिक्षु दारोगा को एक माह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण 5 अप्रैल से लेकर 5 मई तक दिया जाएगा।प्रशिक्षण में कुल 29 दरोगा भाग ले रहे। हैंइस कड़ी में रविवार को मॉर्निंग वॉक कार्य के तहत मलयपुर पुलिस लाइन से सभी प्रशिक्षु दरोगा मॉर्निंग वॉक साइकिल से जमुई खैरा गढ़ी होते हुए जन्म स्थान पहुंचकर समाप्त किया जन्म स्थान में सभी प्रशिक्षुदरोगा एवं प्रशिक्षण दे रहे उपाधीक्षक राघव कुमार को समाजसेवी सहनेता शिवटहल मांझी ने माला पहनाकर सम्मानित किया मौके बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे