जमुई खनन टीम के द्वारा अवैध खनन के ऊपर बड़ी कार्रवाई की गई। सहायक निदेशक खान एवं भूतत्व, जमुई, अखलाक हुसैन की अध्यक्षता में खान निरीक्षक आशीष प्रकाश एवं मिथुन कुमार के द्वारा सोनो में पुलिस तथा खनन सशत्र बल के सहयोग से तीन अवैध बालू लदे ट्रक को जप्त कर नए खनन नियम 2024 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। खनन छापेमारी दल के द्वारा कटौना नदी के समीप एक ट्रैक्टर को अवैध खनन करते हुए पकड़ कर मलयपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।