बिहार राज्य के जमुई जिला के बरहट प्रखंड से मोबाइल वाणी के संवाददाता आशुतोष पाण्डेय ने शिक्षक मनीष कुमार जी से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए महिलाओं के प्रति लोगों की नाकारात्मक मानसिकता को खत्म किया जाना चाहिए और समाज में हो रहे कार्यक्रमों में महिलाओं को भी भागीदारी होनी चाहिए। महिलाओं को शिक्षित होने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, महिलाओं को पुरुषों की तरह काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। समाज को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, उन्हें भी जगह मिलनी चाहिए, अगर समान जगह होगी तो कहीं न कहीं सामाजिक परिवर्तन होगा। समाज में पुरुष प्रधान मानसिकता को खत्म किया जाए। महिलाओं को बराबरी का स्थान मिलेगा तो वे सशक्त बनेंगी। जैसे-जैसे शिक्षा की दर बढ़ेगी, वैसे-वैसे समाज भी शिक्षित होगा, और समाज शिक्षित होगा तो लैंगिक भेदभाव भी समाप्त हो जाएगा