बिहार राज्य के जमुई जिला के बरहट प्रखंड से मोबाइल वाणी के संवाददाता आशुतोष पाण्डेय ने सामाजिक कार्यकर्ता श्री नुनेश्वर यादव से बातचीत की। जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि बाल विवाह को रोकने के लिए सबसे पहले समाज के लोगों को जागरूक करना होगा। बाल विवाह से कई प्रकार के नुक्सान भी होते है। इस मुद्दे को उठाने के लिए कोई तैयार नहीं है , जब की समाज के शिक्षित लोग अगर चाहे तो इसपर लगाम लगाया जा सकता है। समाज के लोग इसकी रोकथाम के लिए एक समिति का गठन कर सकते हैं और बाल विवाह के खिलाफ आवाज़ उठा सकते हैं साथ ही उन्होंने बताया कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज को जागरूक किया जा सकता है