बिहार राज्य के जमुई ज़िला के कटोना से उमेश राय ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वो महिला का सम्मान करते है और करना भी चाहते है। पुरुष वैसे भी महिलाओं को अधिकार देते ही है तो इस अधिकार देने ,नहीं देने की बात उठनी ही नहीं चाहिए। महिलाओं को सम्मान देना चाहिए पर अगर पुरुषों के साथ महिला द्वारा गलत होता है ,तो इसको लेकर भी बात होनी चाहिए