बिहार राज्य के जमुई जिला से अमित कुमार सविता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विवेकानंद रॉक मेमोरियल में सूर्योदय के समय " सूर्य अर्घ्य " देने के बाद शनिवार को तीसरे और अंतिम दिन अपनी ध्यान साधना शुरू की। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है। " सूर्य अर्घ्य " आध्यात्मिक अभ्यास से जुड़ी एक परंपरा है , जिसमें भगवान सूर्य को जल अर्पित कर उन्हें नमन किया जाता है। पीएम मोदी ने आज सूर्योदय के दौरान " सूर्य अर्घ्य " देने के बाद अपने ध्यान के अंतिम दिन की शुरुआत की। पीएम ने अपराह्न 01:30 बजे अपना ध्यान समाप्त किया। इसके बाद वे तिरुवल्लुवर की प्रतिमा पर गए। वहां पूजा अर्चना के बाद वापस लौटने के क्रम में तमिल कवि को भी श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी इस दरम्यान भगवा वस्त्र पहने हुए थे। उन्होंने वहां स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर पुष्प भी अर्पित किया। अपने हाथों में " जप माला " लेकर मंडपम के चारों तरफ परिक्रमा भी की।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।