नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख पचास हजार की ठगी मलयपुर निवासी त्रिपुरारी पांडेय से उन्ही के गांव मलयपुर के दीनबंधु पाण्डेय पे०श्री ॐ पांडेय ने नौकरी का झांसा देकर एक लाख पचास हजार की ठगी की है ! त्रिपुरारी पाण्डेय ने बताया की दीनबंधु पाण्डेय बोला की मैं राज्य निर्वाचन आयोग ,निर्वाचन भवन रांची के सचिव का पी .ऐ हूँ मैं तुम्हे केंद्रीय मनोचिकित्सक संसथान रांची में नौकरी लगवा दूंगा ! पीड़ित ने बताया की दीनबंधु पाण्डेय अपना स्वजाति एवं गांव का ही आदमी होने के नाते मुझे मीठी -मीठी एवं झूठी बातों में फंसाकर मुझसे एक लाख पचास हजार रुपया की ठगी कर लिया ! उसके इस ठगी कार्य में उसकी पत्नी बिभा पाण्डेय भी शामिल है ! पीड़ित त्रिपुरारी पाण्डेय ने कहा की दीनबंधु पांडेय अपनी पत्नी बिभा पाण्डेय के खाते में ऑनलाइन फोन पे के जरिये मुझसे पैसा लिया है ! कई माह बीत जाने पर पीड़ित ने जब काम दिलाने की बात की तो आरोपी दीनबंधु पाण्डेय गोल -गोल बातें करने लगा ! पीड़ित ने जब अपना पैसा वापस माँगा तो आरोपी दीनबंधु अपनी धमक देने लगा की मुझे न्यायिक एवं प्रशासनिक सभी तक पहुँच है मैं पैसा नहीं दूंगा ! अंततः निराश होकर पीड़ित न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई है !