स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जमुई ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश की मौजूदगी में व्यवहार न्यायालय को दो आरओ मशीन और 10 स्टील चेयर भेंट किया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन , एसबीआई के मुख्य प्रबंधक मलय सौरभ , प्रबंधक राजुल कुमार , बैंक अधिकारी अमरजीत कुमार , चंदन कुमार समेत कई न्यायिक अधिकारी , विद्वान अधिवक्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि स्टेट बैंक व्यवसाय के अलावे सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर श्रेष्ठ कार्य कर रहा है। आरओ मशीन लग जाने से यहां आने वाले फरियादी समेत वकील एवं कोर्ट कर्मियों को शुद्ध ठंडा पेयजल मिलेगा वहीं स्टील चेयर भी संबंधित जनों को कई मायनों में सहूलियत प्रदान करेगा। उन्होंने बैंक के क्रिया कलापों की तारीफ करते हुए मुख्य प्रबंधक को साधुवाद दिया। मुख्य प्रबंधक मलय सौरभ ने बताया कि भविष्य में भी बैंक जन सरोकार से जुड़े कार्यों को करता रहेगा। उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के हितकारी कार्यों की विस्तार से चर्चा की और लोगों के प्रशंसा के पात्र बने।